देश में नई ऊर्जा का संचार करेगा राजस्थान: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
रिफाइनरी तकदीर ही नही तस्वीर भी बदलेगी: प्रधानमंत्री
पचपदरा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार दोपहर 1.46 बजे रिफाइनरी कार्यशुभारंभ कर राजस्थान के महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट की ऐतिहासिक शुरुआत की। दोपह 1.15 बजे हेलीकॉप्टर के द्वारा मुख्यमंत्री के साथ सभा स्थल पर पहुंचे यहां से सीधे पांडाल के पास बने शामियाने में एचपीसीएल कम्पनी द्वारा बनाये गये मॉडल का 5 मिनट तक निरीक्षण करने बाद मंच पर पहुंचे। यहां पर प्रधानमंत्री का पैट्रोलीयम मंत्री धमेन्द्र प्रधान ने साफा पहना कर स्वागत किया, मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को शॉल भेंट की। प्रधानमंत्री ने दोपहर 1 बजकर 48 मिनट पर अपना संबोधन शुरु किया। करीबन 45 मिनट के भाषण में प्रधानमंत्री ने कांग्रेस की नीतियों पर जमकर प्रहार किये साथ केन्द्र सरकार की जनधन, उज्जवला, वन रैंक वन पैंशन योजना का जमकर बखान किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि जिस रिफाइनरी का आज कार्यशुभारंभ हो रहा हैं 2022 में आजादी के जश्र की 75 वीं वर्षगांठ पर देश को सौप दिया जाएगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि रिफाईनरी तकदीर ही नही तस्वीर भी बदलेगी।
- कांग्रेस ने पत्थर गाड़ कर जनता को गुमराह किया
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस की नीति पत्थर गाडऩे की रही है, उन्होने जनता को गुुमराह करने का प्रयास किया। पचपदरा की रिफाइनरी ही नही देश में कई जगहों पर ऐसे पत्थर गाड़े गये जो जहां आज उन जगहों पर कुछ भी दिखाई नही देता हैं। हमारी नीति पत्थर गाडने नही हैं, जब कहीं पत्थर लगता हैं तब वहां की जनता को विकास की आहट दिखाई देती हैं, प्रधानमंत्री ने कहा कि पचपदरा में रिफाइनरी को जब मुझे कार्य शुभारंभ के लिए समय मांगा गया तो मैने एक ही सवाल किया कि कार्य शुभारंभ नही उद्घाटन की तिथि बताओ। मोदी ने कहा कि जिस रिफाइनरी का आज कार्यशुभारंभ हो रहा हैं यह रिफाइनरी 2022 में बनकर तैयार हो जाएगी। उन्होने कहा कि जब देश अपनी आजादी की 75 वी वर्षगांठ का जश्र मना रहा होगा तभी पश्चिम राजस्थान से विकास की नई ईबारत हिन्दुस्तान के लिए लिखी जाएगी। यहां से नई ऊर्जा का संचार होगा।
- कांग्रेस ने पत्थर गाड़ कर जनता को गुमराह किया
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस की नीति पत्थर गाडऩे की रही है, उन्होने जनता को गुुमराह करने का प्रयास किया। पचपदरा की रिफाइनरी ही नही देश में कई जगहों पर ऐसे पत्थर गाड़े गये जो जहां आज उन जगहों पर कुछ भी दिखाई नही देता हैं। हमारी नीति पत्थर गाडने नही हैं, जब कहीं पत्थर लगता हैं तब वहां की जनता को विकास की आहट दिखाई देती हैं, प्रधानमंत्री ने कहा कि पचपदरा में रिफाइनरी को जब मुझे कार्य शुभारंभ के लिए समय मांगा गया तो मैने एक ही सवाल किया कि कार्य शुभारंभ नही उद्घाटन की तिथि बताओ। मोदी ने कहा कि जिस रिफाइनरी का आज कार्यशुभारंभ हो रहा हैं यह रिफाइनरी 2022 में बनकर तैयार हो जाएगी। उन्होने कहा कि जब देश अपनी आजादी की 75 वी वर्षगांठ का जश्र मना रहा होगा तभी पश्चिम राजस्थान से विकास की नई ईबारत हिन्दुस्तान के लिए लिखी जाएगी। यहां से नई ऊर्जा का संचार होगा।
प्रधानमंत्री ने लिये संतो के नाम
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने भाषण में यहां के स्थानीय संत रावल मल्लीनाथ, माता राणी भटियाणी, नागणेच्या माता, संत तुलछाराम महाराज, धारू मेघ, ईश्वरदास के नाम लेते हुए कहा कि इन संतों की भूमि को नमन करता हूं, प्रधानमंत्री ने पचपदरा के सेठ गुलाबदास के नाम का जिक्र भी अपने भाषण किया।खम्मा घणी से शुरू, खम्मा घणी पर खत्म
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने भाषण की शुरूआत खम्मा घणी से तथा भाषण का समापन भी खम्मा घणी से किया।
No comments:
Post a Comment