हम बने हैं फिर से एक गरीब का हमसफर
समाज सेवी दिने खां के सहयोग से दिव्य पंचायत ने निभाया सामाजिक सरोकार
![]() |
दिव्य पंचायत की खबर |
मानसिक विक्षिप्त का ईलाज शुरु, 20 सालों से घूम रहा था सडक़ों पर
खोखसर। जब दु:ख होता हैं तब कोई उसके साथ नही होता हैं, खुशी और सुख में हर कोई सानी बनना चाहता हैं, लेकिन हमने ठाना हैं कि जब भी कहीं जनता को परेशानी होगी जब आपकी आवाज बनकर आवाम ए हुक्मरानों के कान खोल देंगे। एक बार फिर से आपका अपना समाचार पत्र दिव्य पंचायत एक गरीब का हम सफर बना और उसे जीवन की मुख्यधारा में लाने की जहमत उठाई, खोखसर क्षेत्र के संघर्षशील युवा दिनेखा खोखसर ने अपने प्रयासों से सडक़ों पर दुनिया से अपनी अलग दुनिया में बैगाना होकर घूमने वाले मानसिक विक्षिप्त अचलाराम को फिर से अपने 20 साल पुराने दिन लौटान को लेकर दिव्य पंचायत से सम्पर्क साधा तो हमने दिनेखां के प्रयासों को सहारा देकर अचलाराम की दर्द भरी कहानी से प्रशासन को अवगत करवाने बीड़ा उठाया। इससे पूर्व भी आपके समाचार पत्र दिव्य पंचायत ने पाटोदी के भाखरसर क्षेत्र के लूणाराम, व खोखसर के रईसखां के मुद्दों को उठा कर उनका सफल ईलाज करवाया। प्रशासन को धन्यवाद बनता हैं कि हमारी कोशिश के बाद सर्तक होकर हमारे प्रयास को सोने में सुहागा करने के लिए हाथों-हाथ कार्रवाई कर सरकारी स्तर पर ऐसे लोगों का मुफ्त ईलाज के लिए जोधपुर भेजा जा रहा हैं।गत दिनो खोखसर के अचलाराम की खबर करने के बाद गुरुवार को जोधपुर विधिक सेवा प्राधिकरण की पहल पर सीएमएचओ कमलेश चौधरी व गिड़ा थाना प्रभारी के सहयोग से पुलिस व चिकित्सा विभाग के डॉ. गुलरेज रहमान हीरा की ढाणी मौके पर पहुंचे तथा कागजी कार्रवाई पूरी कर 108 एंबुलेंस की सहायता से ईजाल के लिए जोधपुर मथुरादास माथुर अस्पताल में भर्ती करवाया गया हैं।
टीम की कार्रवाई के दौराना चुनाराम जाखड़, समाजसेवी जवाराराम बैरड़, डॉ.अशोक बैरड़, केहराराम हुड्डा, ओम प्रकाश कड़वासरा, तेजाराम थोरी, भोमाराम कड़वासरा, देवाराम कड़वासरा सहित बड़ी संख्या मे युवा मौके पर मौजूद रहे। हयात खां भी अपने क्षेत्र में ऐसे लोगों पर नजर बनाये हुए हैं ताकि कोई अभागा परेशानी में न पड़े।
- अपील
- किसी को भी अपने आस-पास ऐसे व्यक्ति दिखे उनके बारे में जानकारी लेकर हमसे सम्पर्क करें, हम उनकी पीड़ा को प्रशासन तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे।
- अपील
- किसी को भी अपने आस-पास ऐसे व्यक्ति दिखे उनके बारे में जानकारी लेकर हमसे सम्पर्क करें, हम उनकी पीड़ा को प्रशासन तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे।
No comments:
Post a Comment