Monday, 8 January 2018

बनर्जी ने लिया प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियांे का जायजा

बनर्जी ने लिया प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियांे का जायजा 

समारोह के दौरान मीडियाकर्मियांे के संबंध मंे की जाने वाली व्यवस्थाआंे की जानकारी लेते हुए उच्च क्षमता की इंटरनेट सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए कहा




बाड़मेर। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के शासन सचिव अरिजीत बनर्जी एवं निदेशक अनुप्रेरणा सिंह कुन्तल ने सोमवार को पचपदरा मंे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियांे का जायजा लिया। उन्हांेने अब तक की गई तैयारियांे के संबंध मंे विभागीय अधिकारियांे से जानकारी ली।
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के शासन सचिव अरिजीत बनर्जी एवं निदेशक अनुप्रेरणा सिंह कुन्तल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर चल रही तैयारियांे का विस्तार से जायजा लिया। इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा एवं एचपीसीएल के अधिकारियांे ने उनको अब तक की गई तैयारियांे के बारे मंे जानकारी दी। शासन सचिव बनर्जी एवं निदेशक कुन्तल ने प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल पर ड्रोम, हैलीपैड, बैठक एवं पार्किग व्यवस्था, मंच, प्रदर्शनी एवं सभा स्थल पर की जाने वाली अन्य व्यवस्थाआंे की जानकारी लेते हुए संबंधित अधिकारियांे को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्हांेने समारोह के दौरान मीडियाकर्मियांे के संबंध मंे की जाने वाली व्यवस्थाआंे की जानकारी लेते हुए उच्च क्षमता की इंटरनेट सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए कहा। ताकि मीडिया को समाचार प्रेषण मंे किसी तरह की दिक्कत नहीं हो। उन्हांेने साइट मैप का अवलोकन करते हुए एचपीसीएल के अधिकारियांे को भी आवश्यक निर्देश दिए। उन्हांेने प्रस्तावित स्थल पर प्रदर्शनी की साइट, पैनल के संबंध मंे भी आवश्यक जानकारी प्राप्त की। उन्हांेने इस दौरान पर्याप्त मात्रा मंे होर्डिग्स लगाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला रसद अधिकारी अशोक सांगवा, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक जीतेन्द्रसिंह नरूका, उपखंड अधिकारी भागीरथराम, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कैलाशदान रतनू, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी दिलीप जैन, सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के उप निदेशक देवेन्द्र माथुर, पचपदरा तहसीलदार समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
जिला कलक्टर के साथ व्यवस्थाआंे के संबंध मंे किया विचार-विमर्शः जिला मुख्यालय पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के शासन सचिव अरिजीत बनर्जी एवं निदेशक अनुप्रेरणा सिंह कुन्तल ने प्रधानमंत्री के प्रस्तावित दौरे को लेकर की जा रही व्यवस्थाआंे के संबंध मंे जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते के साथ विस्तार से विचार-विमर्श किया। जिला कलक्टर नकाते ने अब तक की तैयारियांे के बारे मंे बिन्दूवार जानकारी दी। इस दौरान विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

divya panchayat daily