ग्राम पंचायत भवन तामलियार का हुआ लोकार्पण
बाड़मेर। बाड़मेर के ग्राम पंचायत तामलियार पंचायत समिति रामसर में नवनिर्मित ग्राम पंचायत भवन का लोकार्पण शिव विधायक मानवेन्द्र सिंह के हाथों किया गया।
ग्राम पंचायत के नव निर्मित भवन में अटल सेवा केंद्र एवं कई प्रकार की सरकारी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी। इस मौके पर सफी खान सम्मा, प्रधान श्रीमती मेंहरा समेजा समाज सेवी उदाराम मेघवाल, सरपंच दिवाली देवी, पूर्व जिला परिषद सदस्य मौलाना उमर एवं ग्राम वासी तामलियार सहित आस पास के सेकड़ो ग्रामीण उपस्तिथ रहे।
No comments:
Post a Comment