Saturday, 13 January 2018

वीर तेजाजी विकास समिति के तत्वाधान सामान्य ज्ञान और निम्बन्ध लेखन परीक्षा आज



बालोतरा।  किसान केसरी स्वर्गीय बलदेव राम मिर्धा की 129 वीं जयंती समारोह पूर्व वीर तेजाजी विकास समिति के तत्वाधान में विशाल सामान्य ज्ञान एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय वीर तेजाजी जाट समाज छात्रावास में रखा गया है प्रतियोगी परीक्षा प्रभारी जसराज सारण ने बताया कि प्रतियोगिता प्रथम लेवल माध्यमिक शिक्षा स्तर व द्वितीय लेवल स्नाकोत्तर लेवल पर आयोजित होगी इस प्रतियोगिता में सर्व समाज के 1500 अभ्यर्थी भाग लेंगे प्रतियोगिता आज रविवार सुबह 10:00 बजे से 1:00 बजे के मध्य आयोजित होगी जिसमें जिले भर के सर्व समाज से 1500 प्रतिभागी शामिल होंगे आयोजन को लेकर प्रोफेसर अर्जुन पूनिया, शिक्षाविद मूलाराम सियाग, सयोंजक लाधा राम गोदारा,  बाबूलाल बेनीवाल , भवरलाल बेनीवाल , चोखाराम गोदारा, वगताराम जांगु, जोगाराम सारण, खीयाराम चौधरी, जमना चौधरी,रेखाराम गुर्जर सहित कई लोग तैयारियों में जुटे हुए हैं विशाल आयोजन को लेकर समिति अध्यक्ष श्रीमती मदनकौर व गिड़ा प्रधान लक्ष्मणराम डेलू ने व्यवस्थाओ का जायजा लिया।प्रतियोगिता के दौरान प्राप्त करने वाले 17 जनवरी को होने वाले किसान केसरी बलदेव राम मिर्धा जयंती समारोह में अतिथियों के द्वारा  पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

divya panchayat daily