सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी पहुंचे सामराऊ
हनुमानराम सांई के परिजनों को बंधाया, ढांढस
निष्पक्ष जांच के साथ दिलाया न्याय का भरोसा
जोधपुर। गत दिनों जोधपुर के सामराऊ क्षेत्र में शराब ठेकेदार हनुमानराम सांई की दर्दनाक तरीके से की गई हत्या को लेकर बाड़मेर-जैसलमेर सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी सामराऊ पहुंचे तथा हनुमानराम सांई के परिजनों को सांत्वना दी। सांसद ने कहा कि हत्यारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी तथा पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच करवाई जाएगी। सांसद ने समाजबंधुओं से शांती बरतने एवं न्यायप्रिय माहौल कायम रखने की अपील की।इधर कटारिया ने भी सामराऊ पहुंच दिलाया निष्पक्ष जांच का आश्वासन
हनुमानराम सांई की हत्या के बाद हुए विवाद एवं आगजनी की घटनाओं को लेकर सूबे के गृह राज्य मंत्री गुलाबचंद कटारिया ने भी सामराऊ का दौरा किया।
No comments:
Post a Comment