Wednesday, 17 January 2018

स्व. मिर्धा की की जयंती मनाई

स्व. मिर्धा की की जयंती मनाई

गिडा। किसान केसरी स्व. बलदेवराम मिर्धा की जयंती उत्साह के साथ मनाई गई। किसान छात्रावास में आयोजित कार्यक्रम में स्व. मिर्धा की तस्वीर के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित की गई तथा उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर सरपंच पूनमाराम घाट, कालू भारती, चुनाराम जाखड़, अशोक जाखड़, कुंभाराम सारण, गिरधारीराम सांई, रावताराम सहित कई लोग उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

divya panchayat daily