बलदेव राम मिर्धा जयंती को लेकर मैराथन दौड़ का आयोजन
बालोतरा। शहर में बलदेवराम मिर्धा जयंती पर मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। बलदेव नगर स्थित आर्मी ग्राउंड में आयोजित दौड़ में 123 धावकों ने भाग लिया। नारायणराम पूनिया ने बताया कि मैराथन दौड को गिडा प्रधान लक्ष्मणराम डेलू, सराणा सरपंच रेखाराम जाट, जाट नवयुवक मंडल संयोजक वगताराम जांगू, खींयाराम चौधरी ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। मैराथन दौड़ में प्रथम स्थान पर नगाराम गोदारा लापुन्दड़ा, द्वितीय स्थान पर रामाराम जांणी भीमरलाई, तृतीय स्थान पर चीमाराम लेगा खारापार ने प्राप्त किया। इस अवसर पर भैराराम चौधरी ने 15 अग्रणी धावकों को मैडल व किट देकर सम्मानित किया। इस दौरान सतपाल लामोरिया, मुकेश गोदारा, गजेन्द्र गोदारा, विरेन्द्र सारण, भीखाराम गोादारा, श्रवणसिंह, नारायण सऊ, मालाराम भील, श्रवण माली, निखील शर्मा, चुनाराम खोथ ईश्वरदान चारण, निंबाराम, अचलसिंह राजपुरोहित सहित कई जने उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment