श्रम विभाग में लंबित प्रकरणों के निस्तारण की मांग को लेकर मजदूरों का प्रदर्शन
सहायक श्रम आयुक्त को सौंपा मंत्री के नाम ज्ञापन
बालोतरा। भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार मंडल में लम्बित प्रकरणो के निस्तारण को लेकर श्रम विभाग कार्यालय के आगे धरना प्रदर्शन कर विरोध जाहिर किया। निर्माण मजदूर यूनियन (एटक) के बैनर तले आयोजित कार्यक्रम में मंडल में लंबित विवाह सहायता, शुभशक्ति, छात्रवृति, सुलभ आवास सहित विभिन्न योजनाओं के निस्तारण की मांग की। इस अवसर पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कामरेड छगनदान देथा ने कहा कि सरकार मजदूरों के कल्याण के लिए मंडल के जरिये योजनाओं का संचालित कर रही हैं, लेकिन विभागीय अधिकारियो की निष्क्रीयता के चलते आम मजदूर लाभ से वंचित हो रहे हैं। सचिव हनुमानराम प्रजापत ने विभाग के लगातार बढ रहे लंबित प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण की बात रखी। मारवाड निर्माण मजदूर यूनियन के बाबू भाई भेडाणा ने बताया कि विभाग द्वारा मृत्यु प्रकरणों में फर्जीवाडे की जो बाते की जा रही हैं, फर्जीवाडा करने वालों के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज करवाया जावे ताकि कोई मजदूर का हक कोई और न ले पाएं।
विकास अधिकारियों के पास लंबित पड़े हैं पंजीयन आवेदन
ज्ञापन में मांग की गई हैं कि श्रम विभाग के पास वर्तमान में चार निरीक्षण पदास्थातिप हैं ऐसे में विकास अधिकारियों के पास जा रहे आवेदनों को इन श्रम निरीक्षकों के पास विजवाया जावे, पहले से ही हजारों आवेदन विकास अधिकारियो ंके पास महीनों से पड़े हैं कोई भी विकास अधिकारी काम नही कर रहे हैं, ऐसे में इन आवेदनों का निस्तारण संभव नही हैं।सभा के बाद सहायक श्रम आयुक्त को ज्ञापन सौंप कर विभिन्न समस्याओं के निस्तारण की मांग। इस अवसर पर आसुराम, मांगीलाल, मोहनसिंह, हडमानराम सहित कई यूनियन पदाधिकारी व श्रमिक उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment