Saturday 3 February 2018

‘‘राजनीति से लोकनीति’’ की ओर, अभिनव राजस्थान उत्सव सम्पन्न

‘‘राजनीति से लोकनीति’’ की ओर, अभिनव राजस्थान उत्सव सम्पन्न
राजस्थान की 200 सीटों पर चुनाव प्रक्रिया में भाग लेगी नई पार्टी

गिड़ा। अभिनव राजस्थान का एक दिवसीय अभिनव उत्सव जयपुर के बिड़ला सभागार में सम्पन्न हुआ। राजस्थान में लोकनीति की अनूठी पहल ‘‘आपां नी तो कुण, आज नी तो कद’’ के ध्येह पर आगामी विधानसभा चुनावों में प्रदेश की सभी 200 सीटों पर चुनाव प्रक्रिया में भाग लिया जाएगा। इस अवसर पर समारोह को संबोधित करते हुए सुप्रीम कोर्ट की अधिवक्ता सीमी चौधरी ने कहा कि वर्तमान के लोकतंत्र दो हिस्सों में बंटा हुआ हैं, यहां पर लोक पर तंत्र हावी हैं, ऐसी स्थिति में हमे एकजुट होकर सकारात्मक सोच के साथ प्रदेश की जनता को अपना शासन होने का अहसास करवाया जाएगा। डॉ. अशोक चौधरी ने कहा कि अभिनव मित्र न तो किसी राजनीति पार्टी व व्यक्तिगत नीतियों का विरोध नही करेगा, सिर्फ जनता को जागरूक कर प्रदेश की राजनीति में सुचिता लाकर अभिनव राजस्थान बनाया जाएगा। उन्होने पार्टी की घोषणा करते हुए कहा कि यहां न तो कोई हाईकमान होगा, न ही अपना नेता सभी अभिनव मित्र बराबर हैं। डॉ. चौधरी ने कहा कि अभिनव राजस्थान प्रदेश में चुनावों में शपथ पत्र पर घोषणा पत्र जारी करेगी जिससे कोई भी काम पूरा नही होने पर पार्टी के ऊपर प्रदेश का आमनागरिक सक्षम न्यायालय में वाद भी दायर कर सकता हैं। इस अवसर पर अभिनव योजनाओं की बुकलेट का विमोचन भी किया गया।


कार्यक्रम में भाग लेने के लिए बायतू विधानसभा क्षेत्र से अभिनव मित्र करनाराम मांजू, वगताराम सऊ, नेमाराम गोदारा, डॉ. प्रभुआर चौधरी, बुद्धाराम विश्रोई, मनोज कड़वासरा, महेन्द्र भांभू रतेऊ सहित कई मित्रों ने भाग लिया।

No comments:

Post a Comment

dp