Sunday 18 February 2018

दिव्यांगांे को जीवन की मुख्य धारा से जोड़ने की सराहनीय पहलःशर्मा

दिव्यांगांे को जीवन की मुख्य धारा से जोड़ने की सराहनीय पहलःशर्मा

-नाकोड़ा मंे आयोजित शिविर मंे सैकड़ांे दिव्यांगांे को बांटे गए सहायक उपकरण।




बाडमेर। दिव्यांगांे को जीवन की मुख्य धारा से जोड़ने की सराहनीय पहल की गई है। सीमा सुरक्षा बल भी दिव्यांगांे को प्रोत्साहित करने की दिशा मंे महत्वपूर्ण कार्य कर रहा है। सीमा सुरक्षा बल के दिव्यांगांे ने विभिन्न क्षेत्रांे मंे अपनी प्रतिभा दिखाते हुए कीर्तिमान स्थापित किया है। सीमा सुरक्षा बल के महानिदेशक के.के.शर्मा ने रविवार को नाकोड़ा मंे भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति की ओर से आयोजित दिव्यांग शिविर के दौरान मुख्य अतिथि के रूप मंे संबोधित करते हुए यह बात कही।
इस दौरान सीमा सुरक्षा बल के महानिदेशक के.के.शर्मा ने कहा कि सीमा सुरक्षा बल ने दिव्यांग स्कील सेंटर की शुरूआत की है। इसके जरिए सीमा सुरक्षा बल के दिव्यांग जवानांे की काउंसलिंग करने के साथ विभिन्न प्रकार के खेलकूद, साइकलिंग, स्वीमिंग, वेट लिफ्टिग, शूटिंग सरीखे प्रशिक्षण उपलब्ध कराए जा रहे है। उन्हांेने कहा कि सीमा सुरक्षा बल के दिव्यांग जवानांे ने हिमालयन पर्वत से गुजरते हुए 580 किमी की यात्रा पूरी कर कीर्तिमान स्थापित किया। इसी तरह उप महानिरीक्षक स्तर के अधिकारी आईटी के क्षेत्र मंे प्रशिक्षण हासिल करने के साथ सराहनीय सेवाएं दे रहे है। इसी तरह सीमा सुरक्षा बल के हरेन्द्रसिंह ने गोल्ड मेडल हासिल किया है। उन्हांेने कहा कि खेल मंत्री से अनुरोध किया गया है कि दिव्यांग जवानांे को अत्याधुनिक उपकरण उपलब्ध कराए जाए। ताकि वे अपनी प्रतिभा को बेहतरीन ढ़ग से प्रदर्शित कर सके। उन्हांेने इस आयोजन के लिए गोलिया परिवार का आभार जताया।
लोकायुक्त एस.एस.कोठारी ने कहा कि दिव्यांगांे के कल्याण के लिए भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति ने सराहनीय कार्य कर रही है। उन्हांेने कहा कि देश तरक्की कर रहा है। समाज के ऐसे तबके जिसको सहायता की जरूरत है, उसकी पहल करते हुए अनूठी पहल की गई है। उन्हांेने दिव्यांगांे से इस तरह के शिविरांे का अधिकाधिक लाभ उठाने का आहवान किया। समारोह मंे डी.आर.गोयल ने कहा कि नाकोड़ा ट्रस्ट इस कार्य मंे पिछले 27 वर्षाें से जुड़ा हुआ है। जोधपुर मंे लगने वाले समस्त फुट का खर्चा नाकोड़ा ट्रस्ट उठा रहा है। उन्हांेने कहा कि नाकोड़ा मंे आयोजित दिव्यांग शिविर के दौरान अब तक 810 लोगांे को सर्वे किया गया है। इस शिविर करीब 1 हजार लोगांे को ट्राइ साइकिल, बैशाखी, कैलीपर्स एवं अन्य सहायक उपकरण वितरण किए जाएंगे। उन्हांेने सरहद पर पांव गंवाने वाले जवानांे के लिए विशेष शिविर आयोजित करने की इच्छा जताई। इस दौरान प्रेम भंडारी ने कहा कि देश को दिव्यांग को मुक्त करने की दिशा मंे वृहद स्तर पर प्रयास किए जा रहे है। उन्हांेने गोलिया परिवार के योगदान की सराहना की। समारोह के दौरान सीमा सुरक्षा बल के महानिरीक्षक पी.एस.संधू, महानिरीक्षक अनिल पालीवाल, उप महानिरीक्षक रवि गांधी, उप महानिरीक्षक प्रतुल गौतम, डा. सुभाष, कमांडेंट सेक्टर मुख्यालय बाड़मेर बीएसएफ शाम कपूर, उपखंड अधिकारी भागीरथ चौधरी, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक नानकचंद चन्द्रोदय, समाजसेवी कैलाश कोटडि़या समेत कई अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत मंे नाकोड़ा ट्रस्ट के चैयरमैन अमृत जैन ने सबका आभार जताया।

बीएसएफ के महानिदेशक से साझा किए सदभावना यात्रा के अनुभव

 सीमा सुरक्षा बल के महानिदेशक के.के.शर्मा से रविवार को नाकोड़ा मंे आयोजित समारोह के दौरान पिछले वर्ष निकाली गई सदभावना यात्रा के अनुभव साझा करते हुए आभार जताया गया।नाकोड़ा मंे समारोह के दौरान सीमा सुरक्षा बल के महानिदेशक के.के.शर्मा को सदभावना यात्रा मंे शामिल मदन बारूपाल एवं पप्पू कुमार ने अपने अनुभव साझा करते हुए इसके लिए आभार जताया। साथ ही भविष्य मंे भी सीमा सुरक्षा बल की ओर से इस तरह का सहयोग मिलने की अपेक्षा जताई। इस दौरान महानिदेशक शर्मा को सदभावना यात्रा दल की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। इस दौरान सीमा सुरक्षा बल के सीमा सुरक्षा बल के महानिरीक्षक पी.एस.संधू, महानिरीक्षक अनिल पालीवाल, उप महानिरीक्षक रवि गांधी, उप महानिरीक्षक प्रतुल गौतम, कमांडेंट सेक्टर मुख्यालय बाड़मेर बीएसएफ शाम कपूर, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक नानकचंद चन्द्रोदय, समाजसेवी कैलाश कोटडि़या उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

dp