सैपऊ पंचायत समिति में वार्षिक कार्य योजना का अनुमोदन अगले वित्तीय वर्ष में- ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री
जयपुर। ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री राजेन्द्र राठौड़ को विधानसभा में कहा कि धौलपुर जिले की सैपऊ पंचायत समिति में वार्षिक कार्य योजना का अनुमोदन अगले वित्तीय वर्ष में साधारण सभा की बैठक में किया जायेगा।
राठौड़ ने शून्यकाल में इस संबंध में उठाये गये मुद्दे पर हस्तक्षेप करते हुए कहा कि इस वित्तीय वर्ष में प्रधान द्वारा साधारण सभा में गणपूर्ति नहीं कर पाने की वजह से वार्षिक कार्य योजना का अनुमोदन नहीं हो सका था एवं 3 करोड़ 17 लाख रुपये का व्यय नहीं हो सका था। उन्होंने बताया कि इस संबंध में प्रधान को निलम्बित भी किया गया था।
No comments:
Post a Comment