विद्यार्थी लक्ष्य तय कर नियमित अध्ययन करेः पंवार
एडिशनल एसपी बन कर पहली बार गाव पहुंचने पर पंवार का किया स्वागत
गिडा। राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय खोखसर का वार्षिकोत्सव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील के पंवार की अध्यक्षता में मनाया गयज्ञं विदाई समारोह को संबोधित करते हए पंवार ने कहा कि विद्यार्थी लक्ष्य बनाकर नियमित रूप से अध्ययन करते हुए सफलता हासिल करे। उन्होने कहा कि विद्यार्थी जीवन में मोबाईल, सोश्यल मीडिया से दूर रहते हुए सकारात्क सोच के साथ आगे बढने का प्रयत्न करे, यह समय विद्यार्थी जीवन का अहम पडाव होता हैं, जिसने सलीके पार कर लिया वो सफल हो गया। इस अवसर पर गिडा प्रधान लक्ष्मणराम डेलू ने कहा हि 12 वी के छात्रों के आशीर्वाद समारोह में विद्यार्थियों को कहा कि अब आप कॉलेज के छात्र है आप अपने लक्ष्य की ओर बढ़े व अपनी पढ़ई में ध्यान रखे अपराध व मोबाइल की दुनिया से दूर रहे। इस दौरान पंवार का पहली बार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पद पर पदोन्नत होने पर पंवार का स्वागत किया गया। इस अवसर पर समाजसेवी चुनाराम जाखड़, रतनाराम कड़वासरा, मलाराम कड़वासरा सहित बड़ी संख्या में गांव के गणमान्य लोग सहित समस्त विद्यालय स्टाप मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment