जिला परिषद उपचुनाव- भाजपा की करारी हार
8 माह बाद होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले बाडमेर में भाजपा के लिए खींची चिंता की लकीरे
कांग्रेस की खीमावती ने भाजपा की मुस्कान को 3488 मतों के भारी अंतर से हराया
बाडमेर। विधानसभा चुनावों से चंद माह पहले बाडमेर मेें भाजपा को करारा झटका लगा हैं। जिला परिषद के वार्ड संख्या 37 में हुए उपचुनाव में जनता ने भाजपा को नकारते हुए कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में मतदान कर आगामी विधानसभा चुनाव से पहले की भाजपाईयोे के चेहरे की मुस्कान दूर कर दी हैं। जिला परिषद का वार्ड संख्या 37 शिव विधानसभा क्षेत्र में आता हैं।
No comments:
Post a Comment