Tuesday 6 March 2018

बाडमेर में भाजपा के लिए खींची चिंता की लकीरे

जिला परिषद उपचुनाव- भाजपा की करारी हार

8 माह बाद होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले बाडमेर में भाजपा के लिए खींची चिंता की लकीरे
कांग्रेस की खीमावती ने भाजपा की मुस्कान को 3488 मतों के भारी अंतर से हराया



बाडमेर। विधानसभा चुनावों से चंद माह पहले बाडमेर मेें भाजपा को करारा झटका लगा हैं। जिला परिषद के वार्ड संख्या 37 में हुए उपचुनाव में जनता ने भाजपा को नकारते हुए कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में मतदान कर आगामी विधानसभा चुनाव से पहले की भाजपाईयोे के चेहरे की मुस्कान दूर कर दी हैं। जिला परिषद का वार्ड संख्या 37 शिव विधानसभा क्षेत्र में आता हैं। 

पहले राउड मंे ही कांग्रेस को मिल गई अजेय बढत



उपचुनाव के मतगणना बाडमेर जिला मुख्यालय पर स्थित सूचना केन्द्र में मतगणना शुरू हुई तथा पहले राउंड की मतगणना पूरी होने पर कांग्रेस की खीमावती को 1478 वहीं भाजपा की मुस्कान को सिर्फ 400 मत ही प्राप्त हुए ऐसे मे कांग्रेस ने पहले राउड में एक हजार से अधिक मतों की निर्णायक बढत के साथ शुरूआत की जो चार राउंड की मतगणना होने तक लीड 1841 मतों तक पहुंच गई। पांचवे राउंड में लीड बढ कर 2273, छठे में 2356, सातवे में 2531 मतों से आगे चलते हुए आठवे व अंतिम राउंड में 3488 मतों से आगे रहते हुए विजयी हासिल की।

No comments:

Post a Comment

divya panchayat daily