बालोतरा गटर की सफाई करने उतरे युवक की दम घुटने से मौतदो गंभीर घायलों को जोधपुर रैफर किया
बालोतरा। शहर के औद्योगिक क्षेत्र में एक फैक्ट्री में गटर की सफाई करने उतरे एक सफाईकर्मी की दम घुटने से मौत हो गई वहीं तीन गंभीर घायल हो गये जिन्हे प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर किया गया। जानकारी के अनुसार शहर के औद्योगिक क्षेत्र स्थित महाबालाजी फैक्ट्री में सांय करीब पौने छ: बजे चार युवक गटर की सफाई कर रहे थे, उनमे से एक युवक गटर के अंदर से सफाई कर रहा था, लेकिन अंदर गैंस के कारण बेहोस हो गया तथा उसके द्वारा किसी प्रकार की हलचल नही होने पर उसे बचाने के लिए बाहर खड़े साथी सफाईकर्मी भी गटर के अंदर घुसे तो वे भी जहरीली गैंस की चपेट में आने से बेहोश हो गये, लेकिन उनमे सबसे पहले गटर में उतरे युवक मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई तथा युवकों को काफी मशक्त के बाद बाहर निकाला गया, जिनमे से प्रकाश उर्फ विक्की पुत्र कालूराम उम्र 25 वर्ष जाति हरीजन निवासी माजीसा कॉलोनी बालोतरा की मौत हो गई तथा गणेश पुत्र पुखराज उम्र 19 वर्ष जाति हरीजन, किशारे पुत्र सुखलाल उम्र 32 वर्ष, ललीत पुत्र भीमाराम उम्र 18 वर्ष जाति हरीजन बालोतरा बेहोश हो गये जिन्हे प्राथमिक उपचार के बाद दो को जोधपुर रैफर किया गया हैं तथा एक का राजकीय नाहटा अस्पताल में भर्ती किया गया हैं।
No comments:
Post a Comment