Wednesday 16 May 2018

बाडमेर सहित 23 जिलों के विकास अधिकारियों को श्रम विभाग का काम हस्तांतरित

न्याय आपके द्वार
बाडमेर सहित 23 जिलों के विकास अधिकारियों को श्रम विभाग का काम हस्तांतरित 



दिव्य पंचायत न्यूज नेटवर्क
गिडा। बाडमेर सहित प्रदेश के 23 जिलों में भवन एवं अन्य संनिर्माण श्रमिक कल्याण मंडल से जुडा काम काज फिर से विकास अधिकारियों को हस्तांरित कर दिया हैं। राज्य सरकार ने न्याय आपके द्वारा अभियान को लेकर विभाग ने यह आदेश जारी किया हैं। श्रम आयुक्त गिरीराज सिंह ने परिपत्र जारी करते हुए कहा कि राजस्व लोक अदालत अभियान न्याया आपके द्वारा 2018 में आगामी 30 जून तक मंडल की विभिन्न योजनाओं की स्वीकृति के लिए प्राधिकृत करने अधिकार विड्रा करते हुए उनके समक्ष विचाराधीन प्रकरणों को निस्तारण करने के लिए अधिकृत किया हैं। विकास अधिकारी 30 जून तक बीओसीडब्ल्यू से संबंधित कामकाज को निपटायेंगे। आदेश में बाडमेर, अलवर, दौसा, हनुमानगढ, जयपुर, झूंझनू, जोधपुर, श्री गंगानगर, उदयपुर, सीकर, अजमेर, भीलवाडा, बूंदी, टोंक, भरतपुर, करौली, झालावाड चितौडगढ, राजसमंद, कोटा, बारां, प्रतापगढ व धौलपुर जिलों के विकास अधिकारियों को अधिकृत किया हैं।
इनका कहना हैं
सरकार ने विकास अधिकारियों को काम काज फिर से 30 जून 2018 तक हस्तांतरित किया हैं, अधिकारी मनायोग से काम करेंगे तो श्रमिकों का काम हो सकेगा, अन्यथ पूर्व की भांती फिर से परेशानी झेलनी पडेगी।
करनाराम मांजू
जिलाध्यक्ष थार कमठा मजदूर यूनियन बाडमेर

No comments:

Post a Comment

dp