Wednesday 2 May 2018

6 स्कूटी व 21 लेपटॉप पर एक ही विद्यालय का कब्जा...............

6 स्कूटी व 21 लेपटॉप पर एक ही विद्यालय का कब्जा...............
प्रधानाचार्य दूदाराम हुड्डा की सराहनीय सेवाओ की बदोलत हुआ बेहतर प्रदर्शन 




धोरीमन्ना/ राज्य सरकार की महती योजना "मेधावी विद्यार्थियों को स्कूटी व लेपटॉप वितरण के तहत एक ही विद्यालय के विद्यार्थियों ने राज्य व जिला स्तरीय मेरिट में एकतरफा बढ़त बनायी, एक ही विद्यालय की 6 बालिकाओं ने स्कूटी व 21 विद्यार्थियों ने लैपटॉप प्राप्त कर जिले भर में इस विद्यालय को चर्चित बना दिया है यह कहानी है क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खत्रियों की बेरी की, देखने व सुनने में यह भले ही काल्पनिक लगे परंतु यह सच साबित किया है इस विद्यालय के होनहार विद्यार्थियों ने,
स्कूटी व लेपटॉप प्राप्त कर विद्यालय आने पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों व विद्यालय के स्टाफ ने मेधावी विद्यार्थियों का मुंह मीठा करवाकर,माल्यार्पण द्वारा स्वागत व अभिनंदन किया। प्रधानाचार्य श्री दूदा राम हुड्डा ने बताया कि विद्यालय की कक्षा 12 की होनहार छात्रा काजल, स्वरूपों चौधरी, गेरों चौधरी, दमी चौधरी, देवी चौधरी व जीयों चौधरी ने स्कूटी व लेपटॉप दोनों तथा रामेश्वरी चौधरी, लीलावती चौधरी, रामा राम, अशोक कुमार, भोमा राम, मनोहर, आसुराम, गणेश, घेवर चंद, विशन लाल, महेश, राजू राम तथा हनुमान राम सहित कई विद्यार्थियों ने लैपटॉप प्राप्त कर विद्यालय व गांव का नाम रोशन किया तथा अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा स्रोत बने
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री भगीरथ कुलदीप ने सभी विद्यार्थियों को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए नये विद्यार्थियों को अगले परिणाम में इससे भी बेहतर परिणाम देकर ओर अधिक स्कूटी व लेपटॉप प्राप्त करने तथा राज्य सरकार की महती योजनाओं का अधिकाधिक लाभ उठाने का आह्वान किया। कार्यक्रम में सरवश्री भीया राम, मुकेश कुमार, किशनलाल, महेश कुमार विजय सिंह, नारायणसिंह, देवाराम, नारायण राम, कस्तूर चंद, रमेशचंद, विनोद कुमार, राजबाला, परवीला चौधरी, मेशा राम, गोमा राम सारण, वीरमा राम, वीरेंद्र चौधरी सहित सेकड़ों ग्रामीण, विद्यार्थी व staff गण मौजूद थे। कार्यक्रम का मंच संचालन श्री नारायण राम काकड़ व धन्यवाद श्री देवा राम बेनीवाल ने ग्यापित किया
जिले में सर्वाधिक विद्यार्थियों वाले विद्यालयों की सूची में है शुमार
इस विद्यालय में कुल नामांकन 950 से अधिक है जो सम्पूर्ण जिले के टॉप तीन विद्यालयों में शामिल हैं जहां सरकारी विद्यालयों में प्रवेश के लिए शिक्षको को भाग दौड़ व मान मनुहार करनी पड़ती है वही इस विद्यालय में प्रवेश के लिए मारामारी है तथा बेहतर प्रदर्शन वाले विद्यार्थियों का ही प्रवेश हो पाता है इस विद्यालय में कला, विग्यान व व्यावसायिक शिक्षा के संकाय संचालित हैं।
कला संकाय के है सभी विद्यार्थी
इस विद्यालय के कला संकाय के विद्यार्थियों ने राज्य व जिला स्तरीय वरीयता सूची में उम्दा प्रदर्शन करते हुए टॉप 20 में 5 विद्यार्थी, टॉप 50 मे 16 विद्यार्थियों ने कब्जा जमाया जो एक गौरव का विषय है।
दूर दूर अपने स्तर से वाहनो से पहुंचते हैं विद्यार्थी
इस विद्यालय का आस पास के गांवों में जबर्दस्त क्रेज है, दूर दूर से विद्यार्थी टेम्पो, ट्रॉला, v बसों से विद्यालय हुजूम के रूप में पहुँचते हैं, आस पास की 10 ग्राम पंचायतों से विद्यार्थी इस विद्यालय में अध्ययन के लिए आते हैं जबकि हर पंचायत में उच्च माध्यमिक विद्यालय हैं
क्या कहते हैं प्रधानाचार्य....
इस विद्यालय के प्रति विद्यार्थियों व अभिभावकों का जबर्दस्त क्रेज है, स्टाफ के समर्पण व निष्ठा से बेहतर परिणाम हासिल करके ये उपलब्धि हासिल हुई है, सभी विद्यार्थियों को हार्दिक शुभकामनाएं, अगले सत्र में इससे बेहतर परिणाम प्राप्त कर अभिभावकों की आशाओं व अपेक्षाओं पर तथा राज्य सरकार की महती योजनाओं का लाभ बच्चों को दिलाएंगे
दूदा राम हुड्डा (RAS)
प्रधानाचार्यरा उ मा वि खत्रियों की बेरी धोरीमना

No comments:

Post a Comment

dp