Friday, 4 May 2018

बाडमेर के लिए बडी सौगात राज्य की पहली पेट्रोलियम ब्रांच वाली कॉलेज बनेगी बाड़मेर की इंजीनियरिंग कॉलेज

बाडमेर के लिए बडी सौगात
बाड़मेर में नवीन इंजीनियरिंग कॉलेज खोले जाने को एआईसीटीई से मिली अनुमति, 
राज्य की पहली पेट्रोलियम ब्रांच वाली कॉलेज बनेगी बाड़मेर की इंजीनियरिंग कॉलेज  

दिव्य पंचायत न्यूज नेटवर्क

जयपुर। उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री श्रीमती किरण माहेश्वरी और राज्य सरकारों के अथक प्रयासों से अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) ने बाड़मेर में नवीन राजकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय खोलने की अनुमति प्रदान कर दी है। गौरतलब है कि इस महाविद्यालय में पेट्रोलियम ब्रांच भी शुरू की जाएगी, जो कि देश की चुनिंदा कॉलेजों में ही मिल पाती हैं।
 
तकनीकी शिक्षा मंत्री ने बताया कि पेट्रोलियम ब्रांच आज के समय की मांग है और इस समय पेट्रोलियम ब्रांच आईआईटी धनबाद, आईआईटी बॉम्बे, आईआईटी मद्रास, यूपीईएस देहरादून, पीडीपीयू (गांधीनगर), एलपीयू, जालंधर जैसे संस्थानों में चल रही है। राज्य सरकारों के प्रयासों से बाड़मेर में ओएनजीसी की सहायता से रिफाइनरी का काम प्रारंभ हो चुका है। ऎसे में बाड़मेर में पेट्रोलियम ब्रांच खोले जाने से न केवल युवाओं को रोजगार मिलेगा बल्कि युवाओं को दक्षता हासिल होगी। 
उन्होंने बताया कि बाड़मेर अभियांत्रिकी महाविद्यालय के लिए जमीन का आवंटन कर दिया गया है और भवन निर्माण के लिए 26 करोड़ रुपए स्वीकृत कर दिए गए हैं। इसमें 13 करोड़ रुपए राज्य सरकार के स्तर पर एवं 13 करोड़ रुपए केंद्र सरकार द्वारा स्वीकृत किए गए हैं। शीघ्र ही भवन निर्माण का कार्य प्रारंभ हो जाएगा। अगले सत्र से अभियांत्रिकी महाविद्यालय शुरू करने के लिए नोडल अधिकारी की नियुक्ति भी कर दी गई है। 

No comments:

Post a Comment

divya panchayat daily