Thursday 31 May 2018

मेरा बूथ मेरा गौरव कार्यक्रम के आधार पर उम्मीदवारों का चयन नही होने वालाः गहलोत कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जारी किया बयान

मेरा बूथ मेरा गौरव कार्यक्रम के आधार पर उम्मीदवारों का चयन नही होने वालाः गहलोत

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जारी किया बयान


दिव्य पचायत न्यूज नेटवर्क
बंशीलाल चौधरी/ 9166522591
जयपुर।राजस्थान में कांग्रेस द्वारा चलाये जा रहे मेरा बूथ मेरा गौरव को लेकर सचिन पायलट दिनरात एक कर अंजाम तक पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं, इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने फेसबुक पेज पर एक बयान जारी कर कार्यकर्ताओं को असमंजस मे डाल दिया हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री एवं राजस्थान मे कांग्रेस के चेहरे के रूप में पहचाने जाने वाले गहलोत की ओर से बयान आना कई मायनों में अहम हैं, जिसका असर आगामी विधानसभा चुनवों मे भी दिखेगा। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरा बूथ मेरा गौरव से कोई उम्मीदवार तय नही हो रहा हैं, उम्मीदवार वही होगा जो हाईकमान हरी झंडी देगा, ऐसे में उतावले होने की जरूरता नही हैं। गहलोत के इस बयान के बाद सियासी हल्कों मे जोरदार की बहस छिडी हुई हैं। प्रदेश में चलाये जा रहे मेरा बूथ मेरा गौरव कार्यक्रम को लेकर उम्मीदवारी जताने वाले नेता जगह-जगह शक्ति प्रदर्शन कर रहे हैं ऐसी स्थिति मे कई बार समर्थक आपसे मे भिड भी जाते हैं
गहलोत के बयान से यह भी सामने आ सकता हैं कि जब उम्मीदवार हाईकमान ही तय करेगा तो मेरा बूथ मेरा गौरव को लेकर राष्ट्रीय स्तर से लेकर राज्य स्तर के नेता प्रदेशभर में घूम कर कार्यकर्ताओं में जान फूंक रहे हैं उनका कुछ भी नही चलेगा। ऐसे मे यह भी कायास लगाये जा रहे हैं कि कांग्रेस कार्यकर्ता मेरा बूथ मेरा गौरव कार्यक्रम में दावेदारी नही जताये टिकट चाहिए तो दिल्ली में एआईसीसाी मंे जाकर ही अपनी ताकत का अहसास करवाये।
जबकि कांग्रेस की परम्परा के तौर पर नेता प्रतिपक्ष के अलावा प्रभारी सचिव प्रत्याशियों को पैनल तैयार कर हाईकमान को भेजता हैं वहां पर स्क्रीनिंग कमेटी विचार विमर्श करने के बाद टिकट जारी करती हैं। विवादापस्द स्थिति में हाईकमान के पास मामला जाता हैं सीधे तौर पर हाईकमान दखल नही देता हैं। बावजूद इसके गहलोत के इस बयान से सियासी गलियारों में नया शिफूगा छोड दिया हैं।
दूसरी ओर बालोतरा में प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को राजस्था की राजनीति से दूर रखने के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि कांग्रेस एक परिवार हैं जो भी फैसले होते हैं सामुहिक होते हैं पार्टी के लिए सभी महत्वपूर्ण हैं।

अपने फेसबुक पर क्या लिखा गहलोत ने पूरा पढे



प्रदेश में चल रहा मेरा बूथ मेरा गौरव कार्यक्रम बेहद अहम् है यह प्रदेश की सभी विधानसभाओं को कवर करेगा। मैं यहां दिल्ली में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) में व्यस्तता के चलते कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पा रहा हूँ, जब भी मुझे अवसर मिलेगा मैं अवश्य ही इस प्रोग्राम में सम्मिलित होऊंगा।

हाल ही में कार्यक्रम के दौरान शाहपुरा, जयपुर आदि में जो घटनाए हुई वे दुखद हैं, ऐसी घटना फिर नहीं होनी चाहिए। मेरा बूथ मेरा गौरव कार्यक्रम के माध्यम से सभी कार्यकर्ताओं का आपस मे मिलना-जुलना हो रहा है और कार्यकर्ताओं की सक्रियता बढ़ी है इसकी मुझे बहुत प्रसन्नता है । कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं नेताओं से मैं आग्रह करता हूं की सभी एकजुट होकर कार्यक्रम को कामयाब करें। 
मेरा बूथ मेरा गौरव कार्यक्रम के आधार पर कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवारों का चयन नहीं होने वाला है... जैसा कि हम सबको मालूम है, हाईकमान स्तर पर ही उम्मीदवारों की घोषणा होती है....

सभी कार्यकर्ताओं एवं संभावित उम्मीदवारों से मेरी अपील है सब मिलकर के कार्यकर्ताओं, मतदाताओं और आमजन से सम्पर्क करें एवं कांग्रेस अध्यक्ष श्री राहुल गांधी के सन्देश को घर घर तक पहुचाने में जुट जाएं। इस जनसम्पर्क को सफलता पूर्वक करने वाले अपनी उम्मीदवारी को भी मजबूत करने में आगे बढ़ सकते हैं।
आज हमारे सामने जो लोकतंत्र विरोधी ताकतें खड़ी हैं उनका हमें विधानसभा एवं लोकसभा चुनावों में जोरदार तरीके से मुकाबला करना है। राजस्थान में कांग्रेस की मजबूत एवं अच्छी स्थिति बनी हुई है उसे बनाए रखें और एक संकल्प के साथ पूरा करने में जुट जाएं।
मेरा बूथ मेरा गौरव कार्यक्रम के आधार पर कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवारों का चयन नहीं होने वाला है... जैसा कि हम सबको मालूम है, हाईकमान स्तर पर ही उम्मीदवारों की घोषणा होती है....

सभी कार्यकर्ताओं एवं संभावित उम्मीदवारों से मेरी अपील है सब मिलकर के कार्यकर्ताओं, मतदाताओं और आमजन से सम्पर्क करें एवं कांग्रेस अध्यक्ष श्री राहुल गांधी के सन्देश को घर घर तक पहुचाने में जुट जाएं। इस जनसम्पर्क को सफलता पूर्वक करने वाले अपनी उम्मीदवारी को भी मजबूत करने में आगे बढ़ सकते हैं।
आज हमारे सामने जो लोकतंत्र विरोधी ताकतें खड़ी हैं उनका हमें विधानसभा एवं लोकसभा चुनावों में जोरदार तरीके से मुकाबला करना है। राजस्थान में कांग्रेस की मजबूत एवं अच्छी स्थिति बनी हुई है उसे बनाए रखें और एक संकल्प के साथ पूरा करने में जुट जाएं।

No comments:

Post a Comment

dp