Friday 27 July 2018

गुरु पूर्णिमा का पर्व श्रद्धा व विश्वास के साथ मनाया - शिष्यों ने की गुरु धारणा, चरण पादुका पूजन कर गुरुओं से लिया आशीर्वाद

गुरु पूर्णिमा का पर्व श्रद्धा व विश्वास के साथ मनाया
परेऊ महंत ओंकार भारती ने जरखेश्वर बगैची में किया चातुर्मास

- शिष्यों ने की गुरु धारणा, चरण पादुका पूजन कर गुरुओं से लिया आशीर्वाद
- मंदिरों, मठों व गुरुद्वारों में दिनभर चले धार्मिक कार्यक्रम
दिव्य पंचायत न्यूज नेटवर्क/ बंशीलाल चौधरी
बालोतरा। उपखण्ड मुख्यालय व आस-पास गांवों में शुक्रवार को गुरु पूर्णिमा का पर्व  श्रद्धा व विश्वास के साथ मनाया गया। मंदिरों, मठों व गुरुद्वारों में गुरु धारणा, चरण पादुका पूजन व समाधि पूजन सहित विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित हुए। गुरु पूर्णिमा को लेकर शिष्यों ने गुरु धारणा कर भेंट-पूजा अर्पित की तथा चरण पादुका पूजन कर गुरु को भेंट-पूजा अर्पित की और गुरु से आशीर्वाद लिया। गुरू पूर्णिमा के दिन राज्य सरकार की ओर से भेजे गये भेंट पत्र संत महात्माओं को सौंपे गये।

कनाना मठ में मठाधीश महंत परशुराम गिरी महाराज, बालोतरा की जरखेश्वर बगैची में परेऊ मठाधीश ओंकार भारती महाराज, समदडी गादीपति नरसिंहदास महाराज, चेतन बाबा की झोंपडी में महंत निर्मलदास महाराज, रामेश्वर महादेव मंदिर में राघवदास महाराज, सरस्वती आश्रम नागेश्वराय महादेव मंदिर में हीरानंद महाराज, श्री निम्बेश्वर हाथीबंध महादेव मठ जेठन्तरी-खारवा पर गुरु पूर्णिमा को लेकर महंत भुवनेश्वरपुरी महाराज के सानिध्य में गुरु धारणा, चरण पादुका पूजन व समाधि पूजन सहित कई धार्मिक अनुष्ठान आयोजित हुए। इसके बाद मठ परिसर में स्थापित जीवित समाधियों की पूजा कर पुष्प चढाय़े। इस दौरान बालोतरा, आसोतरा, जसोल, बिठूजा, जेठन्तरी, खारवा, लादूनगर, काकराला, पारलू, कनाना, मांगला, लालाणा, समदडी सहित कई गांवों से बडी़ संख्या में पहुंचे भक्त-भाविकों ने गुरु धारणा कर चरण पादुका पूजन किया तथा भेंट-पूजा अर्पित कर आशीर्वाद लिया। मठ परिसर में आयोजित धर्म सभा को संबोधित करते हुए महंत भुवनेश्वरपुरी महाराज ने आमजन को गोवंश व धर्म की रक्षार्थ हर समय तत्पर रहने का आव्हान किया। उन्होंने व्यसनों में लिप्त युवाओं को नशा मुक्त जीवन जीने का आव्हान करते हुए स्वस्थ समाज व समृद्धशील राष्ट निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की बात कही। महंत ने गुरु धारणा कार्यक्रम के तहत् कई शिष्यों के कान फूंक अपदेश (गुरुमंत्र) दिया।

राजस्व राज्य मंत्री सहित कईयो ने लिया आशीर्वाद 

राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी, बायतू विधायक कैलाश चौधरी, पूर्व विधायक मदन प्रजापत, सभापति रतन खत्री, उपखंड अधिकारी भागीरथ चौधरी, तहसीलदार सुरेन्द्र कुमार, नेता प्रतिपक्ष मदनराज चौपडा, कुम्पलिया सरपंच नगराज गोदारा, धर्मेन्द्र करणसिंह कनाना, सरपंच प्रतिनिधि मोहनसिंह सोढा, भंवरसिंह
चम्पावत, सवाईसिंह भायल, शंभूसिंह सोनगरा, सरपंच प्रतिनिधि मांगीलाल रातडा़, सांवलराम चौधरी, मेघसिंह राजपुरोहित, चन्द्रसिंह, भीमसिंह, मांगीलाल, छोगाराम सुथार, काकराला सरपंच वगताराम प्रजापत, धनाराम सैन, ओमप्रकाश सुथार व श्रवणदास वैष्णव सहित बडी़ संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।



भजनों की स्वरलहरियां पर झूमे श्रोता:-

गुरु पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित सत्संग कार्यक्रमों में क्षेत्रीय गायकों ने सुमधुर भजनों की प्रस्तुतियां देकर श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। दिनभर चले धार्मिक अनुष्ठानों में श्रद्धालुओं ने उत्साह व उमंग के साथ भाग लेकर धर्मलाभ प्राप्त किया।

No comments:

Post a Comment

divya panchayat