Sunday 30 January 2022

विशाल रक्तदान शिविर 1 फरवरी को, प्रचार प्रसार जोरों पर



सोसाइटी द्वारा डोर टू डोर युवाओं से संपर्क कर रक्तदान महादान का दिया जा रहा संदेश


बाड़मेर। अल्प संख्यक मामलात, वक्फ उपनिवेशक, कृषि सिंचित क्षेत्र  विकास एवं जल उपयोगिता मंत्री शाले मोहम्मद के यौमे पैदाईश पर 1 फरवरी को आयोजित होने वाले विशाल रक्तदान शिविर एवं विभिन्न कार्यक्रम को लेकर रोहिली के राणा खान फकीर की सरपरस्ती में ह्यूमैनिटी रक्त सोसाइटी, साथी रक्तदाता समूह व तहरीक उल्मा ए हिंद के सदस्यों की बैठक आयोजित हुई। बैठक में मंत्री के जन्मदिन को मानव हित में मनाने पर विचार विमर्श किया गया। वहीं रक्तदान शिविर को कामयाब बनाने व रक्तदान के प्रति फैली भ्रांतियों को दूर कर आमजन में जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से टीमों का गठन किया गया। 

इस अवसर पर रोहिली के राणा खान फकीर के नेतृत्व में छत्तीस कौम के युवाओं से 1 फरवरी को आयोजित होने वाले विशाल रक्तदान शिविर में रक्तदान करने की अपील की गई। सोसाइटी के संयोजक भुट्टा खान, जमशेर खान भाड़खा, मौलाना रेहमतुलाह अनवारी, अबरार मोहम्मद, अवेश रजा हालेपोतरा, शकूर खान बिकुसी, दोस्त अली देरासर, इमदाद अली राजड, फतेह खान राजड़ देरासर ने शहर के रेलवे कुआं नंबर तीन, सिपाहियों का वास, तेली मोहल्ला, मगरा, मधुबन कॉलोनी, कृषि मंडी व सोसायटी के सदस्यों द्वारा भाड़खा, देरासर, सेड़वा, शिव, जुनेजो की बस्ती इत्यादि में डोर टू डोर युवाओं से संपर्क कर मंगलवार को प्रातः 9 बजे जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक में आयोजित विशाल रक्तदान शिविर में पहुंचकर रक्तदान करने का आह्वान किया। 
वहीं इस अवसर पर सोसाइटी द्वारा शहर के मुख्य मार्गों पर बड़े बड़े होर्डिंग बैनर लगाकर शिविर का प्रचार प्रसार किया जा रहा है।
Attachments area

No comments:

Post a Comment

divya panchayat