Sunday 30 January 2022

फतेहगढ़ विद्यालय परिसर में सफाई के लिए सरपंच ने ₹50000 खर्च कर कटीली झाड़ियों को हटाया

  फतेहगढ़ विद्यालय परिसर में सफाई के लिए सरपंच ने 50000 खर्च कर कटीली झाड़ियों को हटाया



फतेहगढ़.स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत पंचायत समिति फतेहगढ़ के मुख्यालय पर स्थित राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय परिसर में मलबा हटाने तथा कटीली झाड़ियों को हटाने के लिए स्वच्छता अभियान चलाया गया प्रधानाध्यापिका श्रीमती प्रियंका फुलवरिया ने बताया की विद्यालय मैं  73वे में गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि के रूप में अध्यक्षता कर रहे सरपंच प्रतिनिधि नरपत सेन ने ग्रामीणों एवं वरिष्ठ अध्यापक रा उ मा वि रीवङी की प्रेरणा से तथा उनके आग्रह पर भामाशाह के रूप में झाङियों को हटाने तथा विद्यालय परिसर में पड़े मलबे को हटाने के लिए करीब ₹50000 खर्च कर जेसीबी लगाकर सफाई की गई ,विद्यालय परिसर में कटीली झाड़ियां हटाने से एक तरफ जहां बालिकाओं की सुरक्षा होगी दूसरी ओर से आसपास के लोग सोच वगैरह करके गंदगी फैलाते थे अब वह गंदगी नहीं फैलाएंगे तथा बालिकाओं की सुरक्षा भी होगी इसके साथ ही वरिष्ठ अध्यापक मतलब खान की प्रेरणा से पूर्व में कार्यरत अध्यापक जयकिशन ने विद्यालय को एक पंखा भेंट किया है जिसके लिए प्रधानाध्यापिका ने सरपंच का विद्यालय परिसर में सफाई हेतु तथा अध्यापक का पंखा भेंट करने के लिए आभार व्यक्त किया प्रधानाध्यापिका प्रियंका फुलवरिया ने बताया कि सरपंच एवं जिला कलेक्टर को ज्ञापन भेजकर ग्रामीणों ने विद्यालय परिसर की बाउंड्री जो कि जीर्ण  अवस्था में है उनकी मरम्मत कराने की मांग की है जिससे बालिकाओं की सुरक्षा होगी तथा विद्यालय परिसर में पेड़ पौधे लगाने से पेड़ पौधे भी सुरक्षित रहेंगे जोत रावण संरक्षण के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है तथा बाउंड्री का उचित करण कराने गेट निर्माण करने तथा मुख्य द्वार बनाने की मांग की गई जिससे बालिकाओं की सुरक्षा तो होगी होगी साथ ही विद्यालय के पौधे भी सुरक्षित रहेंगे और आवारा पशु भी अंदर नहीं घुस आएंगे तथा कोई भी बाहरी व्यक्ति अंदर विद्यालय परिसर में गंदगी नहीं फैलाएंगे जिससे विद्यालय सुरक्षित रहेगा तथा बेटियां भी सुरक्षित रहेगी

No comments:

Post a Comment

divya panchayat