Friday, 28 January 2022

जैसलमेर में 14 से 16 फरवरी तक मरु महोत्सव का होगा आयोजन

 मरु महोत्सव-2022




जिला कलक्टर ने मरू महोत्सव के बेहतर आयोजन के सम्बन्ध में ली बैठक,

लिए सुझावप्रारम्भिक तैयारी पर समीक्षा

जैसलमेर, 28 जनवरी/मरु महोत्सव 2022 के सफल आयोजनकार्यक्रमों के निर्धारण की प्रारम्भिक  तैयारियों के सम्बन्ध में जिला कलक्टर डॉ. प्रतिभा सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को सांय जिला कलक्ट्री सभाकक्ष में बैठक सम्पन्न हुई एवं मरू महोत्सव की प्रारम्भिक तैयारियों के सम्बन्ध में होटल एवं पर्यटन व्यवसासियों से जुड़े पदाधिकारियों तथा अधिकारियों के साथ विस्तार से चर्चा की गई एवं सुझाव प्राप्त किए गए।

जिला कलक्टर डॉ. प्रतिभा सिंह ने बताया कि मरु महोत्सव का आयोजन 14 फरवरी  से 16 फरवरी तक किया जाना है। उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा सम्भावित 31 जनवरी को जो नई कोरोना गाईड लाईन जारी की जाएगी उसके बाद महोत्सव के आयोजन को अंतिम रूप दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि जैसलमेर मरू महोत्सव के आयोजन से पर्यटन के क्षेत्र में ओर अधिक बढ़ावा मिलेगा एवं यहां की लोक संस्कृति से भी यहां आने वाले विभिन्न प्रदेशों के पर्यटक इनसे रूबरू होगे। उन्होंने मरु महोत्सव की प्रारम्भिक तैयारी की समीक्षा के दौरान सभी होटल एवं पर्यटन व्यवसासियों के साथ ही रिसोर्ट धारकों से आह्वान किया कि वे इसके आयोजन में पूरा सहयोग जिला प्रशासन को प्रदान करे। उन्होंने कहा कि सभी के सहायोग से ही हम मरू महोत्सव को ओर अधिक बेहतर ढंग से आयोजित करवा सकेगे।

बैठक के दौरान जिला पुलिस अधीक्षक भंवरसिंह नाथावतयुआईटी सचिव सुनिता चौधरीअतिरिक्त जिला कलक्टर हरिसिंह मीनाउपखण्ड अधिकारी दौलतराम चौधरी के साथ ही पर्यटन व्यवसाय से जुड़े मयंक भाटियाकैलाश व्यासगाजी खांजितेन्द्र सिंह राठौड़गजेन्द्रसिंह सोढ़ाख्यातनाम लोक कलाकार गाजी खां बरनाबक्शे खां के साथ ही वायु सेवा व सीमा सुरक्षा बल के अधिकारी एवं अन्य जिला अधिकारी उपस्थित थे।

व्यापक प्रचार-प्रसार करेंकराएं

जिला कलक्टर डॉ. सिंह ने मरु महोत्सव के आयोजन के सम्बन्ध में प्रचार-प्रसार पर विस्तार से चर्चा की गई एवं कहा कि इसका प्रचार-प्रसार व्यापक स्तर पर हर स्टेज पर करने की व्यवस्था की जावे ताकि अधिक से अधिक लोग इस महोत्सव को देखने के लिए जैसलमेर आए।

कार्यक्रमों पर चर्चा

बैठक के दौरान मरु महोत्सव में होने वाले विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों जैसे विभिन्न प्रतिस्पर्धाएंहेरीटेज वॉकफोक डांसमिस मूमलमिस्टर डेजर्टसांस्कृतिक प्रोग्रामपणिहारी मटका रेसकैमल पोलो आदि को लेकर विस्तार से चर्चा हुई। महोत्सव के अन्तर्गत विभिन्न स्थानों स्टार नाईट के आयोजन पर भी चर्चा की गईवहीं खुहड़ी में भी कार्यक्रम आयोजित कराने पर समीक्षा की गई।

बैठक के दौरान पर्यटन एवं होटल व्यवसाय से जुड़े सभी पदाधिकारियों ने मरू महोत्सव के आयोजन कराने का सुझाव दिया एवं कोरोना गाईड लाईन की पालना के अनुरूप होटल व्यवसायी पूर्ण रूप से सहयोग प्रदान करेगेऐसी आवश्यकता जताई।

सहायक निदेशक पर्यटक स्वागत केन्द्र कृष्णकांत ने बैठक के दौरान जैसलमेर में 14 फरवरी से 16 फरवरी तक आयोजित होने वाले मरू महोत्सव-2022 के तीनों दिनों के कार्यक्रमों की रूपरेखा विस्तार से प्रस्तुत की।

No comments:

Post a Comment

divya panchayat daily