Friday 28 January 2022

महिला ही महिलाओं की आवाज बने- रूमा देवी



कौशले की ढाणी में करमा बाई जाट महिला संस्थान द्वारा कार्यक्रम आयोजित





धोरीमन्ना उपखण्ड क्षेत्र के ग्राम पंचायत कौशले की ढाणी में करमा बाई जाट महिला संस्थान द्वारा आयोजित एक दिवसीय कशीदाकारी प्रशिक्षण, हस्तशिल्प व खेती के उत्पादों की मार्केटिंग और प्रतिभावान छात्रा सम्मान आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ रुमा देवी ने कशीदाकारी हस्तशिल्प मरुस्थल में खेती के उत्पादों की मार्केटिंग के बारे में विस्तार से चर्चा की और कहा कि महिला ही महिला की आवाज बनकर एक नईं मिशाल बने। ग्राम पंचायत कोशले की ढाणी में प्रतिभावान छात्राओं को मोमेंटो प्रदान कर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम का आयोजन संस्थान संस्थापक अलका चौधरी व संगठन जिला अध्यक्ष अमृता कौर के निर्देशन में संस्था की प्रदेश उपाध्यक्ष व कोशले की ढाणी सरपंच लीला चौधरी ने करवाया कार्यक्रम में धोरीमना ब्लाॅक अध्यक्ष रामेश्वरी सऊ ने महिलाओं को महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने और बच्चियों को पढाने को कहा सरपंच लीला चौधरी ने कहा कि महिला अब कशीदाकारी के साथ साथ व हस्तशिल्प व कृषि क्षेत्र में नवाचार के माध्यम से सशक्त होकर अपने क्षेत्र के साथ साथ देश का नाम रोशन करेंगी। लीला चौधरी ने उपस्थित सैकड़ों महिलाओं का आभार व्यक्त किया।

No comments:

Post a Comment

divya panchayat daily