Thursday, 20 January 2022

चिरंजीवी स्वास्थ्य शिविर ग्राम पंचायत नयापुरा में 180 लोगों की जांच

 



पाटोदी: क्षेत्र की ग्राम पंचायत नयापुरा मुख्यालय पर प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन पंचायत नयापुरा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बडनावा जागीर के नेतृत्व में किया गया के शिविर में  युवाओं बच्चों वह महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच की गई तथा उपचार के लिए आवश्यक परामर्श दिया गया। गंभीर अवस्था में 10 बच्चों को उच्च संस्था में रेफर किया गया इस शिविर में व्यक्तियों की खून की जांच के साथ परामर्श दिया शिविर प्रभारी डॉ पन्नालाल शर्मा डॉ हेमंत सरकार मूलाराम सीनियर नर्सिंग ऑफिसर व घमडाराम गोदारा पतासर कोविड स्वास्थ्य सहायक व धर्मेंद्र कुमार खदोडा मगाराम लैब टेक्नीशियन कविता गोमती प्रियंका शारदा एएनएम मौजूद रहे शिविर के दौरान कोरोना वैक्सीन के टीके भी लगाए गए इस दौरान नयापुरा सरपंच रजिया सरपंच प्रतिनिधि कालू खां ग्राम विकास अधिकारी मिश्रीमल प्रजापत दाऊद का खालत पंचायत सहायक उम्मेदाराम व गोवर्धन मुस्लिम समाज बड़नावा जागीर के अध्यक्ष हाजी मुसे खा सरपंच प्रतिनिधि बड़नावा जागीर युसूफ खान आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व आशा मौजूद रहे

No comments:

Post a Comment

divya panchayat daily