विधायक चौधरी के प्रयासों से चिकित्सा के क्षेत्र में 39.32 लाख के विकास कार्यों की मिली स्वीकृति
बायतू
पूर्व राजस्व मंत्री व स्थानीय विधायक हरीश चौधरी की अनुशंसा पर विधानसभा क्षेत्र बायतु में चिकित्सा के क्षेत्र में 39.32 लाख के विकास कार्यों की स्वीकृति मिली है। विधायक हरीश चौधरी के प्रयासों से बायतु में चिकित्सा के क्षेत्र में लगातार प्रगति हो रही है।बायतु में चिकित्सीय एवं स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढिकरण हेतु निम्न कार्य स्वीकृत के आदेश जारी हुए हैं।
1. प्राथमिक स्वास्थ्य के केंद्र नवातला में 9.83 लाख की लागत से 6 बेड के वार्ड और एक अतिरिक्त हॉल का निर्माण कार्य
2-प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परेऊ में 9.83 लाख की लागत से 6 बेड के वार्ड और एक अतिरिक्त हॉल निर्माण कार्य
3- प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सवाऊ पदमसिंह में 9.83 लाख की लागत से 6 बेड के वार्ड और एक अतिरिक्त हॉल निर्माण कार्य
4-प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भीमड़ा में 9.83 लाख की लागत से 6 बेड के वार्ड और एक अतिरिक्त हॉल निर्माण कार्यो की स्वीकृति मिली है।
No comments:
Post a Comment