Wednesday, 19 January 2022

राष्ट्रीय बालिका दिवस के अन्तर्गत होगा वर्चुअल गतिविधियों का आयोजन

राष्ट्रीय बालिका दिवस के अन्तर्गत होगा वर्चुअल गतिविधियों का आयोजन

जिले की किशोरी बालिकाओं से वर्चुअल प्रविष्टियां आमंत्रित

जैसलमेर, 19 जनवरी/जिले  में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत 24 जनवरी 2022 को राष्ट्रीय बालिका दिवस के अन्तर्गत वर्चुअल गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। इसके अन्तर्गत वर्चुअल प्रविष्टियॉ आमंत्रित की जाएगी। इसमें मेरे सपने-मेरी उड़ान विषय पर 150 शब्दों की निबंध लेखन प्रतियोगिता होगी। इसमें दो श्रेणियों में 10 वर्ष से 14 वर्ष तक आयु वर्ग तथा 14 वर्ष से अधिक 18 वर्ष तक आयुवर्ग तक जैसलमेर की किषोरी बालिकाओं से वर्चुअल प्रविष्टियॉ आमंत्रित की जाती है।

महिला अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक अशोक कुमार गोयल ने बताया कि किषोरियों के स्वास्थ्य एवं पोषण विषय पर स्लोगन प्रतियोगिता के लिए दो श्रेणियों में 10 वर्ष से 14 वर्ष तक आयुवर्ग तथा 14 वर्ष से अधिक 18 वर्ष तक आयुवर्ग तक जैसलमेर की किषोरी बालिकाओं से वर्चुअल प्रविष्टियॉ कार्यालय उपनिदेषकमहिला अधिकारिता के ई-मेल आईडी jaisalmer.we@rajasthan.gov.in पर 24 जनवरी 2022 को रात्रि 1200 बजे तक आमंत्रित की गई है। इन वर्चुअल प्रतियोगिताओं में प्रथमद्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2022 को जिला स्तर पर सम्मानित किया जायेगा। 

No comments:

Post a Comment

divya panchayat daily