Monday, 17 January 2022

गुड़ा मालानी जिला बनाओ संघर्ष समिति ने हस्ताक्षर अभियान का आगाज किया

गुड़ा मालानी जिला बनाओ संघर्ष समिति की बैठक आयोजित ह




गुड़ा मालानी जिला बनाओ संघर्ष समिति गुड़ा मालानी के द्वारा आज दोपहर 12:00 बजे अहिंसा सर्किल स्थित कार्यालय में बैठक

 एडवोकेट रिडमल राम चौधरी की अध्यक्षता में हुई बैठक में पोस्टकार्ड अभियान की चर्चा की गई 

साथ  ही ईमेल और ट्विटर द्वारा गुड़ा मालानी जिला बनाने की मांग राजस्थान सरकार से की जा रही है उसकी भी समीक्षा की गई

 तथा बैठक में निर्देश दिए गए की गुड़ा मालानी क्षेत्र की सभी तहसीलों में सभी गांवों में पोस्टकार्ड अभियान ईमेल और ट्विटर अभियान चलाकर इस अभियान को जन-जन की आवाज बनाना है 

बैठक में हस्ताक्षर अभियान चलाकर राजस्थान सरकार का ध्यानाकर्षण कराने पर निर्णय लिया गया 

तथा सभी सदस्यों ने गुड़ा मालानी जिला बनाओ का आह्वान करते हुए नारे लगाए कार्यालय से  अहिंसा सर्कल तक जाकर  हस्ताक्षर अभियान का आगाज गुड़ा मालानी अहिंसा सर्कल से किया गया सभी सदस्यों ने सभी ग्रामीणों ने अपने हस्ताक्षर करके गुड़ा मालानी को जिला बनाने की मांग की तथा गुड़ा मालानी को जिला बनाने की मांग का समर्थन किया

 अहिंसा सर्किल पर जिला संघर्ष समिति के सदस्यों को तथा ग्रामीणों को संबोधित करते हुए संयोजक मंडल गुड़ा मालानी जिला बनाओ संघर्ष समिति के चंद्र प्रकाश शर्मा एडवोकेट ने बताया कि वर्तमान में पोस्टकार्ड अभियान के साथ-साथ ईमेल और ट्विटर का अभियान भी चल रहा है और आज हस्ताक्षर अभियान का आगाज किया गया है तथा यह सभी अभियान 30 मार्च 2022 तक चलेंगे 

और जन जन की आवाज बनेंगे और राजस्थान सरकार का ध्यानाकर्षण कराया जाएगा गुड़ा मालानी को जिला बनाया जाए हमारी एक ही मांग 

संयोजक मंडल के एडवोकेट हरीश चौधरी ने बताया वर्तमान में गुडामालानी क्षेत्र की 10 तहसीलों को मिलाकर जिला बनाया जाना प्रस्तावित है उनमें स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी के माध्यम से ज्ञापन दिलवाने के साथ ही सभी विचारधारा सभी संगठन एवं सभी राजनीतिक दलों के माध्यम से समर्थन सहयोग लेकर इस अभियान की मुहिम को तेज किया जाएगा कार्यक्रम में एडवोकेट पप्पू राम विश्नोई जगदीश विश्नोई ओमप्रकाश मांजू  दिनेश विश्नोई एडवोकेट मानाराम ओम प्रकाश खीचड़ सुखराम प्रागाराम बोग राज   रामाकिशन किशन लाल समाजसेवी मौलवी सहित ग्रामीणों ने नारो का उदघोष कर गुड़ा मालानीको जिला बनाने की मांग की तथा गुड़ा मालानी को जिला बनाने की मांग का समर्थन किया

No comments:

Post a Comment

divya panchayat daily