सांजटा में पीईईओ का शानदार ऑफिस, शिक्षकों ने तैयार की कंप्यूटर लैब
राउमावि सांजटा और पीईईओ सांजटा के कार्मिकों ने भामाशाह बनकर संवारी स्कूल की सूरत
बाड़मेर. दृढ़ इच्छा शक्ति और कुछ नया कर गुजरने की तमन्ना हो तो मुश्किल कार्य भी आसान हो जाता है। राजकीय विद्यालय या अन्य कार्यालय में सरकारी वस्तुओं की देखभाल नहीं होती। अक्सर कार्मिकों के द्वारा जवाब में एक ही बात सुनने को मिलती है कि यह सरकारी कार्यालय है ज्यादा टेंशन नहीं लेनी। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सांजटा में प्रधानाचार्य ओम प्रकाश जाखड़ के नेतृत्व में विद्यालय स्टाफ और पीईईओ क्षेत्र के कार्मिकों ने भामाशाह बनक सांजटा स्कूल में शानदार पीईईओ ऑफिस और कम्प्यूटर लैब तैयार की। पीईईओ सांजटा के कार्मिक जगवीर सिंह सियाग, रामाराम पोटलिया, इन्द्रा राम भादू , कमला चौधरी, सत्ताराम जाखड़, जालमसिंह, भगाराम जाखड़, घेवरचंद गर्ग,आशा कुमारी मीणा,प्रेम प्रकाश सोलंकी, भंवरा राम सारण, सुभाष खीचड़,लुम्बाराम चौधरी ,तेजाराम के सार्थक प्रयासों से पीईईओ कार्यालय को आधुनिक रूप दिया गया।
हिंदी व्याख्याता मोहनलाल सियोल ने कोराना काल, दीपावली अवकाश विद्यालय समय पश्चात अपना पूरा वक्त अपने कार्यस्थल पर दिया। विद्यालय में कंप्यूटर लैब, कार्यालय में पीओपी एवं फर्नीचर फिटिंग सहित अन्य भौतिक सुविधाओं का विस्तार कर विद्यालय की तासीर को आधुनिक रूप प्रदान किया है। मोहनलाल सियोल ने खुद लाइट और पानी की फिटिंग का कार्य किया। शिक्षकों द्वारा तैयार की गई कम्प्यूटर लैब बाड़मेर के लिए ही नहीं बल्कि राजस्थान के लिए भी पर्याय है।
गौरतलब है कि वर्ष 2018 में मोहनलाल सियोल ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बावड़ी कला (चौहटन) में भी कार्यवाहक प्रधानाचार्य पद पर रहते हुए विद्यालय विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया था।
विद्यालय की मूलभूत सुविधाओं और विद्यालय कार्यालय, कंप्यूटर लैब की स्थिति दयनीय थी। हमने योजना बनाकर कार्य करने का मानस बनाया और विद्यालय स्टाफ और पीईईओ क्षेत्र के अध्यापक स्टाफ से सहयोग की बात की । इनके सहयोग की बदौलत यह कार्य संभव हो पाया। इस कार्य के लिए श्रेय पीईईओ स्टाफ के साथ हिंदी व्याख्याता मोहनलाल सियोल को देना चाहूंगा जिनकी दृढ़ इच्छाशक्ति ने इस कार्य को अंजाम तक पहुंचाया।
ओम प्रकाश जाखड़ प्रधानाचार्य
2012 में वरिष्ठ अध्यापक के रूप में सरकारी सेवा में आया, पिताजी ने सीख दी कि विद्यालय को हमेशा बेहतर बनाने की कोशिश करना। बस उन्हीं की प्रेरणा से यह संभव हो पाया है प्रधानाचार्य ओम प्रकाश जाखड़ और इन्द्रा राम भादू हमेशा प्रोत्साहित करते रहते हैं और इन्होंने इस कार्य में मदद की जिनकी बदौलत यह सम्भव हुआ है।
मोहनलाल सियोल व्याख्याता राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सांजटा
पीईईओ स्कूल में भौतिक सुविधाओं की कमी औऱ विद्यार्थियों के लिए कम्प्यूटर लैब की आवश्यकता महसूस करते हुए नवाचार लाने के लिए अंशदान देने की पहल की और उसका सार्थक परिणाम है कि आज विद्यार्थियों के लिए शानदार कम्प्यूटर लैब तैयार हुई हैं। जिससे विद्यार्थियों को कम्प्यूटर सीखने में मदद मिलेगी
इन्द्रा राम भादू पीईईओ स्टाफ
No comments:
Post a Comment