Sunday 30 January 2022

आरटीआई कार्यकर्ता अमराराम गोदारा की कॉल रिकोर्डिंग वायरल

 आरटीआई कार्यकर्ता और पूर्व सरपंच की एक रिकॉर्डिंग वायरल

बाड़मेर। बाड़मेर जिले के गिडा क्षेत्र के बहुचर्चित आरटीआई कार्यकर्ता अमराराम गोदारा हमले मामले में एक रिकॉर्डिंग सोश्यल मीडिया पर वायरल हुई हैं। रिकोर्डिंग में आरटीआई कार्यकर्ता अमराराम व  पूर्व सरपंच के बीच वार्ता बताई जा रही हैं। जिसमें सूचनाएं मांगने की पोस्ट पंचायत पहुंचती हैं जिस पर अमराराम को कॉल किया जाता हैं, सूचनाएं मांगने की मनाही करने की विनती की जा रही हैं। हालांकि यह रिकोर्डिंग कब की हैं इसकी पुष्टि हम नही करते हैं लेकिन इस रिकॉर्डिंग को स्वंय अमराराम गोदारा ने वाट्सअप ग्रुप में शेयर किया हैं। 


गौरतलब रहे कि गत वर्ष 21 दिसम्बर की शाम को अमराराम गोदारा का अपहरण कर बर्बरता पूर्वक मारपीट करने और पैरों के सरिये डाले गये उसके बाद गांव की सड़क के पास फैंक दिया था, मामला देश भर में सुर्खियों में रहा, सीएम अशोक गहलोत ने जांच सीआईडी सीबी को सौंपी हैं जिसकी अभी जांच चल रही हैं। वहीं इस मामले में चार आरोपी न्यायायिक हिरासत में हैं। और नगराज गोदारा, बांकाराम, मानाराम सहित कइयों पर षड्यंत्र रचने का आरोप हैं।

No comments:

Post a Comment

divya panchayat