Sunday 30 January 2022

जनजाति समाज ने विधायक का किया अभिनन्दन


जनजाति समाज ने विधायक का किया अभिनन्दन

बालेातरा राज्य सरकार द्वारा सीमावर्ती एवं मारवाड क्षेत्र आदिवासियों एवं जनजाति समुदाय के सामाजिक,आर्थिक व षैक्षिक उत्थान हेतु गत बजट धोषणा की अनुपालना में मारवाड क्षैत्रिय जनजाति विकास बोर्ड का गठन करने एवं विधायक मदन प्रजापत द्वारा मारवाड क्षेत्र के भील सहित अन्य  जनजाति समाज की मांग केा पुरजोर रख कर सरकार का ध्यान आकर्षित कर समाज की मुख्यधारा से परे जीवन यापन करने वाले मरूस्थलीय जिलों आदिवासी समाज की मुख्य मांग को रखने एवं क्रियान्विती करवाना हेतु किये गये प्रयासों के लिए जनजाति समाज के अग्रीम संगठन के पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनियों द्वारा प्रदेष के मुख्यमन्त्री का आभार जताते हुए पचपदरा विधायक मदन प्रजापत के आवास पर उपस्थित हो कर साफा एवं माला पहनाकर अभिनन्दन किया। 



          अभिनन्दन समारोह में पूर्व प्रधान ओमाराम भील ने बालेातरा मुख्यालय पर जनजातिय राजकीय बालिका छात्रावास खोलने की स्वीकृति के साथ ही सुरक्षित एवं उपयुक्त स्थान पर छात्रावास निर्माण हेतु भूमि आवंटित करवाने एवं भवन निर्माण हेतु बजट का प्रावधान करने हेतु विधायक का आभार जताया, भील समाज षैक्षिणिक एवं षोध संस्थान बालोतरा के संरक्षक डॉ जी आर भील ने कहां कि बोर्ड गठन के बाद वंचित मारवाड के जनजातिय समुदायं केा मुख्यधारा से जोडने, आदिवासियों एवं जनजाति समुदाय के सामाजिक, आर्थिक व षैक्षिक  उत्थान एवं दलीत एवं वंचित समाज के उत्थान की दिषा में सराहनीय एवं अभिनन्दनीय कार्य किया हैं। इससे लम्बे समय से वंचित जनजाति समाज का विकास हेागा। पूर्व प्रधान दरीयादेवी ने मांग की है कि वर्तमान में संचालित सरकार की येाजना में ट्राईबल सब प्लान एरीया जो डूंगरपुर, बासवाडा, प्रतापगढ, सिरोही आदि जिलों में लागू है। उसी तर्ज पर डेजर्ट ट्राईबल स्पेषल एरिया धोषित कर सीमावर्ती एवं मारवाड क्षेत्र के जिलों पर लागू किया जावें। इस मौके पर आम्बारा सराणा, धीराराम भील, पीराराम हेमपुरा, नारायणराम मेवानगर, रमेष फोजी, टीकमाराम पूर्व सरपंच, बींजाराम, लीखाराम, देवाराम, उतमाराम, भटाराम, रतनाराम आदि उपस्थित थें। 

No comments:

Post a Comment

divya panchayat