अभियांत्रिकी महाविद्यालय बाड़मेर में प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए इंडक्शन कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुलपति प्रोफेसर अजय कुमार शर्मा एवं रजिस्ट्रार पदमाराम ने महाविद्यालय के विद्यार्थियों एवं समस्त स्टाफ से रूबरू हुए। महाविद्यालय के प्राचार्य ने अतिथियों का सोल एवं साफा पहनाकर स्वागत किया।
जहां चाह होती है वही राह होती है सम्बोधन के साथ कुलपति महोदय ने इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रथम वर्ष के छात्रों को महाविद्यालय में प्रवेश लेने के लिए बधाई देते हुए बताया कि एमबीएम विश्वविद्यालय की समस्त सुविधाएं इंजीनियरिंग कॉलेज में अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों को मिलेगी स्थापित सभी लेब, सेमीनार इत्यादि का लाभ यहां के विद्यार्थियों को मिलेगा। यह महाविद्यालय एमबीएम विश्विविद्यालय का संघटक होने के कारण यहां अध्ययनरत विद्यार्थियों को प्लेसमेंट ड्राईव में भाग लेने का अवसर मिलेगा एवं यहां से उŸाीर्ण होने वाले विद्यार्थियों का भविष्य उज्ज्वल होगा।
अभियांत्रिकी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एस.के. बिश्नोई ने उपस्थित मेहमानों का स्वागत कर समस्त विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य का कामना की एवं विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए बताया कि एमबीएम विश्वविद्यालय का संघटक महाविद्यालय होने से इंजीनियरिंग करने के उपरान्त आपके पास असीमित रोजगार एवं व्यवसाय के अवसर उपलब्ध होंगे जिससे आप अपना अपने माता-पिता एवं अपने देश का नाम रोशन करोगे। कार्यक्रम की अंतिम कड़ी में महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने अतिथियों को हस्तनिर्मित प्लांट भेंट की।
No comments:
Post a Comment