Sunday 30 January 2022

शहीद दिवस पर गांधीजी को श्रद्धा सुमन शांति मार्च के बाद विश्व के गाँधी पर परिचर्चा




बाड़मेर। आजादी का अमृत महोत्सव के आयोजन की श्रृंखला में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि ‘‘शहीद दिवस‘‘ के अवसर पर 30 जनवरी को जिला मुख्यालय एवं उपखण्ड स्तर पर जिला प्रशासन, जिला युवा बोर्ड एवं नेहरू युवा केन्द्र संगठन एवं जिला अंहिसा प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान में शांति मार्च समेत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
    सर्वप्रथम रविवार को शहीद दिवस के अवसर पर शहीदों की स्मृति में प्रातः 11 बजे अंहिसा चौराहा पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद
दो मिनट का मौन धारण किया गया। इस दौरान नगर परिषद सभापति दिलीप माली, अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओमप्रकाश विश्नोई, उपखंड अधिकारी रोहित चौहान, कोषाधिकारी जसराज चौहान, गांधीजी के 150 वी जयंती के संयोजक महावीर बोहरा एवं नगर परिषद आयुक्त दलीप पूनिया
मौजूद रहे। इसके पश्चात् अंहिसा चौराहा रेलवे स्टेशन से भगवान महावीर टाउन हॉल तक युवाओं के साथ शांति मार्च आयोजित किया जाएगा।
    इसी कड़ी में मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में सायं 4 बजे ‘‘विश्व के गांधी‘‘ विषयक परिचर्चा पर वर्चुअल कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
  उक्त कार्यक्रम में जिला कलेक्टर लोक बंधु, पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव, उपखंड अधिकारी रोहित चौहान, सहायक वन सरंक्षक दीपक चौधरी, नगर परिषद आयुक्त दलीप पूनिया एवं गांधीजी के 150 वी जयंती के संयोजक महावीर बोहरा मौजूद रहे।
 उक्त कार्यक्रम में जिला एवं उपखण्ड/ब्लॉक स्तर के गांधीवादी विचारकों/समन्वयक आदि को राज्य सरकार द्वारा समय समय पर जारी कोविड/ओमिक्रोन गाईडलाईन/प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए वीसी के माध्यम से जोड़ा गया।

No comments:

Post a Comment

divya panchayat daily