Friday, 28 January 2022

बीस सालों से बन्द रास्ता खुलवाया




धोरीमन्ना क्षेत्र की ग्राम पंचायत भीलों की ढाणी कलां में खारकी बेरी से धोरीमन्ना सरहद तक जाने वाले आम कटाण रास्ता उपयोग में नहीं आने से पिछले काफी सालों से बंद था, प्रशासन गांवों के संग अभियान में ग्रामीणों ने इसे खुलवाने की मांग की जिस पर धोरीमन्ना उपखंड अधिकारी लाखाराम ने गम्भीरता से लेकर राजस्व टीम गठित कर रास्ते की पैमाइश व खुलवाने हेतु टीम को मौके पर भेजा गुरुवार को बोर चारणान भु अभिलेख निरीक्षक विशनाराम बामणिया, लोहारवा पटवारी रणजीतसिंह ने मौके पर उपस्थित रहकर ग्राम पंचायत द्वारा उपलब्ध कराई गई जेसीबी मशीन की सहायता से एक किलोमीटर लम्बा कटाण रास्ता खुलवाया

No comments:

Post a Comment

divya panchayat daily