Saturday 29 January 2022

मंत्री के जन्मदिन पर होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के बैनर और पोस्टर का हुआ विमोचन

 मंत्री के जन्मदिन पर होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के बैनर और पोस्टर का हुआ विमोचन
अन्य जिलों की तुलना में ब्लड डोनेशन के क्षेत्र में बाड़मेर का मुस्लिम युवा बेहद सक्रिय : पीराने फकीर


बाड़मेर। अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ, उपनिवेशन, कृषि सिंचित क्षेत्र विकास एवं जल उपोगिता मंत्री माननीय शाले मोहम्मद जी के यौमे पैदाईश पर दो फरवरी को बाड़मेर शहर में होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों यथा विशाल रक्तदान शिविर, फल, फ्रूट वितरण व गर्म कपड़े और कंबल वितरण इत्यादि कार्यक्रम के बैनर और पोस्टर का विमोचन कैबिनेट मंत्री के भाई, जैसलमेर यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष एवं पंचायत समिति सदस्य पीराने फकीर की सरपरस्ती में रोहिली के राणा खां फकीर, जामा मस्जिद के पेश इमाम मौलाना लाल मोहम्मद सिद्दीकी, अल्प संख्यक कल्याण  अधिकारी अमीन खान, नेगरडा के समाजसेवी गुलाम मोहम्मद, महाबार सरपंच फोटा खान, मुस्लिम समाज के पूर्व सदर नजीर मोहम्मद, नायब सदर यूसुफ हाले पोतरा, पार्षद हाजी दीन मोहम्मद, हाजी लतीफ खान, हाजी रहीम खान छिपा, गाजी खान मेहर, सोसाइटी के संयोजक भूटा खान, समूह के संयोजक अबरार मोहम्मद ने स्थानीय जामा मस्जिद के सम्मुख किया गया। कार्यक्रम का आयोजन रोहिली के समाजसेवी राणा खां फकीर व ह्यूमैनिटी रक्त सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में साथी रक्तदाता समूह व तहरीक उल्मा ए हिंद शाख बाड़मेर के सहयोग से आयोजित हुआ। इस दौरान इस्तकबाल कार्यक्रम भी आयोजित हुआ।  




इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जैसलमेर यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष आली जनाब पीराने फ़कीर साहब ने अपने भाषण में कहा कि कैबिनेट मंत्री राजस्थान सरकार श्री सालेह मोहम्मद जी समूचे राजस्थान में विकास की गंगा बहा रहे है। मंत्री जी के जन्म दिवस पर रोहिली के राणे खां फकीर द्वारा हुयूमुनिटी रक्त सुसाइटी, साथी रक्त दाता, तहरीक उलमाए हिंद के सहयोग  से मेगा रक्तदान शिविर के साथ फल फ्रूट, गर्म वस्त्र व कंबल वितरण इत्यादि कार्यक्रम का आयोजन बेहद खुशी की बात है। फकीर ने कहा कि समूचे राजस्थान में मुस्लिम समाज बाड़मेर बल्ड डोनेशन के क्षेत्र में बेहद सक्रिय भूमिका निभा रहा है जो कि मानव हित में काबिले तारीफ़ है। 

समाज सेवी गुलाम मोहम्मद भय्या ने अपने बयान में कहा कि मंत्री साले मोहम्मद के जन्मदिन पर रिलीफ के प्रोग्राम करने पर खुशी हो रही है। बाड़मेर के नौजवान मुल्क व कौम की खिदमत में आगे आ रहे है।

पूर्व सदर नजीर मोहम्मद लोहार ने कहा की फकीर परिवार का हमेशा से बाड़मेर के साथ प्यार रहा है। आज पीराने फकीर की तशरीफ आवरी पर हम सबको बेहद खुशी मिली है। 

जामा मस्जिद बाड़मेर के पेश इमाम हाजी लाल मोहम्मद सिद्दीक़ी ने फकीर साहब का शुक्रिया अदा कर  कौम से अपील करते हुए कहा कि 36 कौम को मिल कर मंत्री जी के जन्म दिवस को सफल बनाते हुए अपना कीमती खून को डोनेट कर गरीबों की मदद करनी चाहिए। साथी रक्त दाता के संयोजक अबरार मोहमद ने मंच का संचालन करते हुए अतिथिओ का इस्तकबाल और आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में मुस्लिम समाज द्वारा पीराने फकीर का साफा, साल, गुलपोशी और फूलों की वर्षा द्वारा जबरदस्त स्वागत किया गया।
*मंत्री के यौमे पैदाईश पर होंगे विभिन्न कार्यक्रम आयोजित:* संयोजक भूटा खान व अबरार मोहम्मद ने बताया कि दो फरवरी को सुबह नौ बजे जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक में विशाल रक्तदान शिविर, अंध मूक बधीर विद्यालय व शहर के विभिन्न मदरसों सहित कच्ची बस्ती, फुटपाथ पर रह रहे जरूरतमंद को फल फ्रूट और वस्त्र, कंबल इत्यादि वितरण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

No comments:

Post a Comment

divya panchayat