बालोतरा। स्थानीय वीर तेजाजी छात्रावास में शनिवार को वीर तेजाजी विकास समिति की बैठक का आयोजन अध्यक्ष श्रीमती मदन कौर की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में समिति की सदस्यता के लिए प्रबंधकीय कार्यकारिणी द्वारा 1 मार्च से 21 मार्च का सदस्यता आवेदन स्वीकार करने का निर्णय लिया गया।
वीर तेजाजी विकास समिति सचिव आदुराम भांभू ने बताया कि इस अवधि के दौरान कोई भी व्यस्क पुरूष/महिला समिति कार्यालय से आवेदन पत्र प्राप्त कर निर्धारित शुल्क के साथ समिति कार्यालय में जमा करवा सकेंगे। सदस्यता को तीन श्रेणी में विभक्त किया गया हैं, जिसमें संरक्षक, आजीवन सदस्यता और पंच वर्षीय सदस्यता शामिल हैं। सदस्यता ग्रहण करने के लिए निर्धारित शर्तें और नियम कार्यालय से पता किया जा सकेंगे।
No comments:
Post a Comment