क्षेत्र के विकास में राज्य सरकार ने कमी नहीं छोड़ी, फिर से सरकार बनानी है- डोटासरा
- फ़तेह मंजिल में कांग्रेस कार्यकर्ताओं से रूबरू हुए पीसीसी चीफ एवं मंत्री।
दोस्त अली की रिपोर्ट
पोकरण। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा रविवार को पोकरण के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने फ़तेह मंजिल में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर संगठन को मजबूत कर आगामी विधानसभा चुनाव की अभी से तैयारी करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि यहां के विधायक एवं राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद बहुत एक्टिव व्यक्ति हैं। उन्होंने क्षेत्र के विकास के लिए हर क्षेत्र में बड़े कार्य करवाकर नए आयाम स्थापित किए हैं।
कांग्रेस सरकार ने हर वर्ग एवं क्षेत्र के लिये विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं लागू कर बड़ी राहत दी है। उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव की अभी से ही तैयारी कर कांग्रेस एवं शाले मोहम्मद को मजबूत करना है। इस दौरान अल्पसंख्यक मामलात, वक़्फ़, उपनिवेशन, कृषि सिंचित क्षेत्र विस्तार एवं जल उपयोगिता विभाग मंत्री शाले मोहम्मद ने कहा कि पोकरण विधानसभा क्षेत्र से कार्यकर्ताओं की मेहनत एवं जनता ने आशीर्वाद देकर दूसरी बार विधानसभा भेजा। जिसकी बदौलत पोकरण में जिला परिवहन कार्यालय, एएसपी ऑफिस, उपजिला अस्पताल, ट्रॉमा सेंटर, कृषि महाविद्यालय, ब्लॉक मुख्यालय पर कॉलेज, छात्रावास, भणियाणा में राजकीय अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय, फलसूंड, नाचना में उप तहसील कार्यालय, पेयजल के लिए इस बजट में 212 लाख की स्कीम सहित सुविधाएं दिलाने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि पंचायतों के पुनर्गठन, पंचायत समितियों का गठन करवाकर क्षेत्र की जनता को बड़ी राहत दी है। क्षेत्र की सीएचसी, पीएचसी में एंबुलेंस, जांच के उपकरण, ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट सहित विभिन्न प्रकार की सुविधाओं में वृद्धि कर स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत किया है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र का विकास एवं जनता को राहत दिलाना प्राथमिकता है।
-बाबा रामदेव मंदिर में दर्शन कर पूजा अर्चना की; पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा एवं अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद ने बाबा रामदेव की समाधी स्थल पर जाकर पूजा अर्चना कर प्रदेश में अमन चैन की कामना की। रामदेवरा में जाट समाज धर्मशाला में स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया।
No comments:
Post a Comment