Sunday 27 February 2022

72 दिव्यांगजनों के जीवन को अब मिलेगी गतिकमजोरवर्ग के सशक्तिकरण को सरकार कृत संकल्प

बाड़मेर, 27 फरवरी। राज्य सरकार द्वारा बजट सत्र 2020-21 की बजट घोषणा के अंतर्गत बाड़मेर जिले में स्कूल एवं कॉलेज जाने वाले और स्वरोजगार करने वाले दिव्यांग युवक-युवतियों को रविवार को जिला स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में  72 स्कूटीया वितरित की गई।   
  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वन एवं पर्यावरण मंत्री हेमाराम चौधरी थे जबकि अध्यक्षता राजस्थान राजस्थान गोसेवा आयोग के अध्यक्ष मेवाराम जैन ने की। वही विशिष्ठ अतिथि दीपक माली, सभापति नगर परिषद और विशिष्ट अध्यक्ष लोक बन्धु, जिला कलेक्टर रहे। 
  इस दौरान वन एवं पर्यावरण मंत्री चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार दिव्यांगों के हितों के प्रति हमेशा से ही सजग एवं संवेदनशील रही है तथा आगे भी इनके उत्थान के लिए कृत संकल्प है। वहीं राजस्थान गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष जैन  ने कहा कि स्कूटी दिव्यांग जनों के जीवन को आर्थिक रूप से सशक्त करने, आवागमन को सरल बनाने के साथ ही समाज में दिव्यांगजनों को स्वाभिमानी बनाने में मील का पत्थर   साबित होगी। उन्होंने विश्वास दिलाया कि इस योजना के नियमों में योग्य ना होने की वजह से जो दिव्यांग भाई बहन स्कूटी से वंचित रह गए हैं उनको भी अन्य फंड से स्कूटी दिलाने के प्रयास किए जाएंगे।
 इस कार्यक्रम में रतन खत्री  भूतपूर्व चैयरमेन नगरपरिषद बालोतरा ,सुरेंद्र प्रताप सिंह सामाजिक सुरक्षा अधिकारी, भवानी शंकर शर्मा कीर्ति मोटर और मोहन सिंह जी राठौड़ कीर्ति मोटर, पूनमचंद सेंवर समाजसेवी सहित अनेक प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन रमेश मिर्धा ने  तथा पुखराज सारण सहायक निदेशक सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग बाड़मेर ने धन्यवाद किया।
                
                &&&

No comments:

Post a Comment

divya panchayat daily