डॉ.ललित के पंवार ने साल्ट मंदिर किए दर्शन
नीरज सिसोदिया की रिपोर्ट
पचपदरा।
राजस्थान आईएलडी कौशल विश्वविद्यालय के कुलपति , पूर्व राजस्थान लोक सेवा आयोग के चैयरमेन डॉ.ललित के पंवार ने आज दोपहर साल्ट स्थित मां सांभरा आशापुरा मंदिर पहुंच पूजा अर्चना कर क्षेत्र में खुशहाली की कामना की। इस दौरान मंदिर ट्रस्ट मंडल अध्यक्ष एडवोकेट विजयसिंह खारवाल व ट्रस्ट सदस्यों ने साफा व माला पहना स्वागत किया ।
इस दौरान सेवानिवृत पुलिस अधिकारी दामोदर व्यास, खारवाल समाज अध्यक्ष कमलेश जापाणी , श्री सांभरा आशापुरा नमक उत्पादन क्षेत्र विकास समिति अध्यक्ष पारसमल खारवाल,एडवोकेट लूणसिंह,एडवोकेट महेश कुमार,श्याम सुंदर, मदनलाल सिसोदिया, सोहनसिंह, सुमेर सिंह, घनश्याम, अमितसिंह राठौड़, नीरज सिसोदिया, भवानीसिंह जापाणी सुरेश कुमार जेके, आनंद कुमार, विनीतसिंह राठौड़, बजरंग, सुभाष, रविंद्र सिंह,सुरेंद्र सिंह सहित ट्रस्ट सदस्य मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment