सालेह मोहम्मद (हिन्डिया डायरेक्टर जाग्रति ग्रामीण संस्था हिन्डिया)
हिन्डिया-जाग्रति ग्रामीण संस्था की तरफ से आर्यन के 25 वे जन्मदिन के मौके पर आज हिन्डिया में ग्रामीण लोगों के साथ विभिन्न तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया। जन्मदिन के सुभ अवसर पर बधाई के साथ साथ बेनर तले पौधारोपण एंव कॉम्बो पैकिट (खाद्य पदार्थ) वितरित कर ग्रामीणों द्वारा जन्मदिन को शानदार तरीके से मनाया गया। जिसमें कई लोग उपस्थित रहे एवं आर्यन सर के दीर्घायु जीवन की कामना कर बेहतर उज्ज्वल भविष्य की कामना की। आर्यन काफी समय से समाज सेवा क्षेत्र में काम कर रहे है मजदूर पक्ष और मॉडल विलेज पर काम कर रहे है।
No comments:
Post a Comment