मोकड़े मैदान सोकडे सोगोन घोड़ला घेर दो सोनगरा मामाजी....
एक शाम सोनगरा मामाजी के नाम विशाल भजन संध्या का हुआ आयोजन
बालोतरा। एक शाम सोनगरा मामाजी के नाम विशाल भक्ति संध्या व पंचम पाटोत्सव कार्यक्रम रविवार को पचपदरा की पावन धरा पर आयोजित हुआ। जिसमें राजस्थान के बेहतरीन ख्याति प्राप्त भजन गायकों ने भजनों की प्रस्तुतियां दी। सोनगरा मामाजी के उपासक आयोजक कर्ता डूंगरराम देवासी ने बताया कि भजन के प्रारंभिक दौर में भजन गायक रणवीर भाटी ने गणपति वंदना की गुरु महिमा के साथ कार्यक्रम का आगाज किया। उसके बाद राजस्थान के देशी भजनों के बादशाह श्याम पालीवाल, भीलवाड़ा से आकृति मिश्रा और आस्था खारवाल, प्रकाश गर्ग ने भजनों की सरिता बहाई। कार्यक्रम में नृत्य कलाकार मैसूर झांकी, भंवर वैष्णव, नृत्यांगना फैंसी कुमावत, लक्ष्मी भाटी सहित कई अन्य कलाकारों द्वारा शानदार प्रस्तुतियां दी गई। कार्यक्रम में जेतेश्वरधाम पारसनाथ महाराज, नारायणगिरी महाराज गाजियाबाद, ओंकारभारती महाराज, रणछोड़ भारती, संतोष भारती महाराज, परशुरामगिरी महाराज, योगी लक्ष्मणनाथ महाराज, योगीराज नाथ महाराज सहित कई संत महात्माओं के सानिध्य में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। पूरे भजन संध्या का मंच संचालन कोहिनूर एंकर राजू माली ने किया। कार्यक्रम का आयोजन पुरी व्यवस्था भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गोविंदसिंह राजपुरोहित कालूडी,पार्षद महावीर माली, दुर्गसिंह राजपुरोहित, सांवलाराम देवासी, राजू माली,रविंद्र विश्नोई,पत्रकार मयंक अवस्थी, दशरथ सिंह सहित कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया। इस दौरान पूर्व राजस्व मंत्री अमराराम चौधरी, भाजपा जिलाध्यक्ष महेश बी चौहान, अमराराम सुन्देशा, हितेश पटेल, युवा नेता थानसिंह डोली, नरपतसिंह उमरलाई, खेताराम प्रजापत, महेंद्र पिथाणी, नैनाराम सुन्देशा,जसराज गहलोत आदि श्रोता उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment