भारतमाला प्रोजेक्ट से प्लेटे चुराने वाली गैंग के दो आरोपी गिरफ्तार
बालोतरा। पुलिस अधीक्षक जिला बाड़मेर द्वारा बालोतरा में चोरी व नकबजनी की वारदातों पर अंकुश लगाने एवं अज्ञात चोर व नकबजन की धरपकड़ हेतु अभियान चलाने के निर्देश प्रदान किये गये। जिस पर नितेष आर्य अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा व धनफुल मीणा वृताधिकारी वृत बालोतरा के निकटतम सुपरविजन में बाबुलाल थानाधिकारी बालोतरा के नैतृत्व में पुलिस थाना बालोतरा की पुलिस टीम ने दिनांक18/01/2022 को भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत निमार्ण कार्य सरहद आसोतरा से 60 लोहे की प्लेटे चुराने की वारदात को अंज़ाम देनै वाले 02 आरोपी लक्ष्मण भारती व किशनाराम जाट को दस्तयाब करने में सफलता प्राप्त की गई। पूर्व में इस मामले में 01 आरोपी महेन्द्रकुमार जाट को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया जा चुका है।
घटना का विवरण. दिनांक 18/01/2022 को प्रमोद चौधरी पुत्र चेतनराम जाति जाट आयु 29 साल पैशा ठैकेदारी निवासी गुङा भगवानदास तहसील खींवसर पुलिस थाना पाचुङी हाल भारतमाल प्रोजेक्ट आसोतरा ने रिपोटर् पेश कर बताया की दिनांक 18/01/2022 को मध्यरात्री 5.26 पर एक बोलेरो केम्पर सफेद रंग कि हमारे उक्त निमार्णधिन पुलिये पर आयी ओर वहा पर रखी 1000 गुणा 1250 साईज की 60 लोहे की प्लेटे जिन सभी पर ठत् लिखा हुआ था उक्त बोलेरो गाडी वाले अपनी गाड़ी में उक्त सारी प्लेटे चुराकर अपनी गाड़ी में डाल कर ले गये। इससे पहले दिनांक 14/01/2022 को चैनेज नम्बर 70 पलस 822 पर से करीब एक लाख पिच्चीयासी हजार रूपये की प्लेटे व अन्य सामान चोरी हुआ है। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 33 दिनांक 18/01/2022 धारा 379 भादसं पुलिस थाना बालोतरा में दर्ज कर अन्वेशण प्रारम्भ किया गया।मुलजिमान की तलाश जारी रखी गई। जिस पर मुखबीर की सहायता से आरोपी लक्ष्मण भारती पुत्र घेवर भारती गोस्वामी निवासी सिसोदिया पाना पुलिस थाना गिड़ा जिला बाड़मेर व किशनाराम पुत्र बींजाराम जाति जाट निवासी मानपुरा खारड़ा पुलिस थाना गिड़ा जिला बाड़मेर को नियमानुसार गिरफ्तार किया जाकर मुलजिमान से पुछताछ एवं चुराई गई लोहे की प्लेटों की बरामदगी की जा रही है। प्रकरण में शामिल आरोपी सोनाराम व पप्पुराम गोदारा चोखाराम जाट व प्रहलादराम जाट की तलाश जारी है तथा वारदात में प्रयुक्त बोलेरो केम्पर व माल की बरामदगी की जा रही है।
गिरफ्तार किये गये आरोपीयों के नाम पते .
1.लक्ष्मण भारती पुत्र घेवर भारती गोस्वामी निवासी सिसोदिया पाना पुलिस थाना गिड़ा जिला बाड़मेर।*
2. किशनाराम पुत्र बींजाराम जाति जाट निवासी मानपुरा खारड़ाए पुलिस थाना गिड़ा जिला बाड़मेर।
दस्तयाबी एवं बरामदगी करने वाली पुलिस टीम .
01. बाबुलाल थानाधिकारी पुलिस थाना बालोतरा।
02 सुखराम सब उपनिरीक्षक बालोतरा
03 पूनमाराम संहायक उपनिरीक्षक पुलिस थाना बालोतरा।
04. गणेशराम हैड कानि. 807 पुलिस थाना बालोतरा।
05. उदयसिंह कानि0 1002 पुलिस थाना बालोतरा।
06. जोगाराम कानि. 1398 पुलिस थाना बालोतरा।
07. मेघाराम कानि. 1382 पुलिस थाना बालोतरा।
08. अषोककुमार कानि. 1483 पुलिस थाना बालोतरा।
09. देवाराम कानि. 1322 पुलिस थाना बालोतरा।
10. ठाकराराम कानि 1795 पुलिस थाना बालोतरा।
11. भुपेन्द्रसिंह कानि. 522 साईबर सैल जिला बाड़मेर
No comments:
Post a Comment