Saturday 12 February 2022

भाजपा गठबंधन की सरकार बनने पर खेती किसानी से जुड़े मुद्दों को दी जाएगी प्राथमिकता : कैलाश चौधरी

भाजपा गठबंधन की सरकार बनने पर खेती किसानी से जुड़े मुद्दों को दी जाएगी प्राथमिकता : कैलाश चौधरी


केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने फिरोजपुर जिले की मुक्तसर एवं गुरू हरसहाय विधानसभा क्षेत्रों के विभिन्न स्थानों पर जनसंपर्क कर भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में की वोट एवं समर्थन की अपील

बठिंडा/मुक्तसर/गुरू हरसहाय (पंजाब)

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी पंजाब के चुनावी प्रवास पर है। केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने शनिवार को फिरोजपुर जिले की मुक्तसर एवं गुरू हरसहाय विधानसभा क्षेत्रों के विभिन्न स्थानों पर जनसंपर्क कर भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में वोट एवं समर्थन की अपील की। कैलाश चौधरी ने पहले मुक्तसर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी राजेश गोरा पठेला के समर्थन में बूथ सम्मेलन को संबोधित कर भाजपा कार्यकर्ताओं से चुनावी रणनीति के संदर्भ में संवाद किया। इसके बाद विधानसभा क्षेत्र गुरु हरसहाय में भाजपा प्रत्याशी गुरपरवेज सिंह संधू शैले के समर्थन में बूथ स्तरीय पार्टी कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित किया। सम्मेलन में चुनाव के दिन और चुनाव से पूर्व की तैयारी को लेकर आवश्यक रूपरेखा एवं रणनीति तय की गई।









केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि पंजाब चुनाव में भाजपा गठबंधन की जीत कार्यकर्ताओं के दम पर होगी और कार्यकर्ता जनता का आशीर्वाद लेकर चुनाव जीतेंगे। उन्होंने कार्यकर्ताओं को बूथ जीता चुनाव जीता का संकल्प दिलाया तथा मतदान की बारीकियों को लेकर समीक्षा की। कैलाश चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पंजाब में भाजपा गठबंधन की सरकार बनने पर निश्चित रूप से प्रदेश में खेती किसानी से जुड़े मुद्दों को प्राथमिकता दी जाएगी। इसके साथ ही पंजाब में फैले ड्रग्स, माफिया राज और भ्रष्टाचार को भाजपा ही खत्म करेगी। पंजाब के लोग अब कलह में फंसकर टुकड़ों में बिखरी कांग्रेस पर भरोसा नहीं करेंगे। वहीं, अकाली दल और आम आदमी पार्टी से भी पंजाब के लोग निराश हैं। इसलिए अब भाजपा पूरी तरह से नशा, भ्रष्टाचार और माफिया मुक्त पंजाब बनाएगी।

पंजाब में कृषि आधारित लघु उद्योगों को देंगे बढ़ावा : इससे पहले केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने बठिंडा में उद्योग जगत के विभिन्न पदाधिकारियों एवं वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ बैठक के माध्यम से संवाद किया। बैठक को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने विभिन्न चुनौतियों का सामना करने के बाद भी उद्योगों को सशक्त करने का काम किया है। पंजाब में भी एनडीए गठबंधन कृषि आधारित लघु उद्योगों के लिए दृढ़ संकल्पित होकर कार्य करने के लिए तैयार है, जिससे पंजाब में समृद्धि आने के साथ नए रोजगारों का भी बड़े स्तर पर सृजन होगा। कैलाश चौधरी ने कहा कि पंजाब में भाजपा गठबंधन की सरकार बनने पर गिरते जल स्तर की समस्या पर काबू पाने के लिए मुफ्त वर्षा जल संचयन इकाइयां बनाई जाएंगी और वैकल्पिक स्वचालित एवं स्मार्ट सिंचाई प्रणालियों के लिए सब्सिडी भी दी जाएगी, जिससे जल संरक्षण में मदद मिलेगी।

No comments:

Post a Comment

divya panchayat daily