Saturday 12 February 2022

मोबाइल एप्प पर दिन में दो बार होगी उपस्थिति, श्रमिकों की किए गए काम की फोटो करनी होगी अपलोड

 मोबाइल एप्प पर दिन में दो बार होगी उपस्थिति, श्रमिकों की किए गए काम की फोटो करनी होगी अपलोड


गणपत खीचड़ ।  पादरू
-------------------------------

जैसे-जैसेे आधुनिक तकनीकी बढ़ रही है वैसे-वैसे मनरेगा योजना अब हाईटेक हो रही है। मनरेगा श्रमिकों की हाजिरी कम होने को लेकर कार्य मूल्यांकन तक की श्रमिकों की शिकायत ही बंद हो जाएगी । नई व्यवस्था न सिर्फ श्रमिकों की समस्याओं का समाधान करेगी , बल्कि फर्जीवाड़ा व श्रमिकों को मिलने वाली भुगतान आदि की समस्याओं की तत्परता से समाधान होगा। पंचायतों ने नई व्यवस्था का प्रयोगिक तौर पर प्रयोग शुरु कर दिया है
फरवरी माह से शुरू हुए मनरेगा पखवाड़े के बाद से सभी श्रमिकों की ऑनलाइन उपस्थिति मोबाइल एप्प के माध्यम से होगी। ब्लॉक में मनरेगा मेटों को मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड करवाया मस्टरोल में जारी श्रमिकों की ऑनलाइन उपस्थिति 1 दिन में दो बार दर्ज की जा रही हैै। सिवाना खंड विकास अधिकारी सुनिल विश्नोई ने बताया कि श्रमिकों को सुबह 11:00 बजे से पहले सभी श्रमिकों की उपस्थिति ऑनलाइन दर्ज करना अनिवार्य होगी।।
श्रमिकों की अनुपस्थिति स्वत ही एप में दर्ज हो जाएगी वहीं दोपहर को 2:00 से 5:00 के बीच दोबारा श्रमिकों की उपस्थिति के साथ उनके द्वारा किए गए कार्य का फोटो अपलोड की जाएगी। फरवरी माह के पहले पखवाड़े से मनरेगा में कार्यरत श्रमिकों की उपस्थिति ऑनलाइन ऐप के जरिए ही ली जा रही है सभी मेटों को कलस्टर वार प्रशिक्षण दिया जा चुका है। कार्यस्थल पर संबंधित मेट को श्रमिकों की उपस्थिति के साथ-साथ उनका विडियो /फोटो अपलोड होगा




ईनका कहना हैं ...

सुबह - सुबह मस्टरोल डाऊनलोड किया जाता हैं और श्रमिकों की ओनलाईन उपस्थिति 11 बजे तक ली जाती हैं दूसरा फोटो अपलोड शाम 2 - 5 बजे तक किया जाता हैं । इसमें सर्वे डाउन के कारण कभी कभार तकनीकी समस्या हैं। कभी कभी समस्या सोल्व हो जाती हैं कभी होती भी नहीं हैं 
- भट्टाराम मेघवाल, मनरेगा मेट , पादरू 

सुबह को मस्टरोल डाउनलोड किया जाता है फिर सुबह 11:00 बजे हाजिरी ले ली जाती है श्रमिकों के दूसरी हाजरी के समय श्रमिकों की किए गए कार्य की फोटो एप्प से अपलोड किए जाते हैं । इसमें भ्रष्टाचार पर अंकुश लगेगा। 
खुशाल सिंह , एम आई एस मैनेजर, सिवाना 

अभी एम एम एम एस के माध्यम से ओनलाईन हाजिरी ली जाती हैं कभी कभार एप्प में तकनिकी समस्या आती हैं, यदि समाधान हो जाता हैं तो फोटो अपलोड होती हैं । 
- सुनिल विश्नोई , खंड विकास अधिकारी , सिवाना


फोटो: मनरेगा पर श्रमिक महिलाएं काम करते हूई

1 comment:

  1. apple watch series 6 titanium - iTanium-arts
    This babyliss pro titanium flat iron is the world's best quality glass and aluminum watches. As for the safety and security titanium for sale of microtouch titanium the ford titanium watches, the watch can be used for home protection, titanium apple watch band

    ReplyDelete

divya panchayat daily