एक शाम श्री सोनगरा मामाजी के नाम विशाल भजन संध्या , आयोजन को लेकर तैयारियां पूर्ण
पचपदरा
स्थानीय क्षेत्र के पचपदरा नगरी स्थित सोनगरा मामाजी मन्दिर मुगड़ा रोड़, नवोदय विधालय के पास,बाईपास रोड़ एक शाम सोनगरा मामाजी के नाम भजन संध्या का कल आयोजन किया जायेगा।
आयोजन कर्ता डूगरराम देवासी ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पांचवी बरसी एक शाम सोनगरा मामाजी के नाम विशाल भजन संध्या का आयोजन माघ सुदी द्वादशी व महा प्रसादी का माघ सुदी त्रयोदशी को आयोजन किया जायेगा। इस विशाल भजन संध्या के सांनिध्य श्री श्री 1008 श्री तुलसाराम महाराज, पीठाधीश्वर ब्रह्मधाम आसोतरा,श्री श्री 1008 पारसराम महाराज, जेतेश्वरधाम सिणधरी, श्री श्री 1008 श्री रणछोड़भारती लेटा मंहत, भैसवाड़ा, जालोर, श्री श्री 1008 श्री संतोष भारती महाराज रामतलाई मठ, श्री श्री 1008 श्री फरशुराम गिरी महाराज कनाना मठ, बालोतरा, श्री श्री 1008 श्री योगी लक्ष्मणनाथ महाराज लाम्बिया मठ, श्री श्री 1008 श्री योगी राजनाथ महाराज गायक कलाकार आकृति मिश्रा भीलवाड़ा, श्याम पालिवाल, सरिता खारवाल, आस्था खारवाल, नरपत देवासी, रणवीर भाटी, एंकर-राजू मालु, नृत्य कलाकार मशूहर झांकी कलाकार-भंवर वैष्णव नृत्यांगना-फैन्सी कुमावत,लक्ष्मी भाटी एण्ड पार्टी द्धारा प्रस्तुति दी जायेगी।
No comments:
Post a Comment