Saturday 12 February 2022

कुशल वाटिका में शनिवार को हुआ मेले का आयोजन गिरनार भक्त मण्डल द्वारा भक्ति भावना के साथ हुआ पक्षाल का कार्यक्रम

 कुशल वाटिका में शनिवार को हुआ मेले का आयोजन

गिरनार भक्त मण्डल द्वारा भक्ति भावना के साथ हुआ पक्षाल का कार्यक्रम
कुशल वाटिका ट्रस्ट द्वारा सलाहकार भंवरलाल सेठिया को दी श्रंद्वाजलि

बाडमेर 12 फरवरी। बाडमेर से 6 किलोमीटर दूर अहमदाबाद रोड पर स्थित कुशल वाटिका में विश्व का अद्वितीय राजहंस मन्दिर में शनिवार को श्रद्वालुओं ने किए दर्शन व पूजा और श्रद्वालुओं का सैलाब उमड पडा। कुशल वाटिका ट्रस्ट के मंत्री सम्पतराज बोथरा दिल्ली व कोषाध्यक्ष बाबूलाल टी बोथरा ने बताया कि बाडमेर शहर के समीप कुशल वाटिका प्रांगण हर शनिवार को मेले का आयोजन किया गया, जिसमें बाडमेर सहित आस-पास के अन्य गावांे से जैन बन्धुओं ने कुशल वाटिका पहंुच कर दर्शन वन्दन का लाभ लिया। कुशल वाटिका में आने वाले भक्त को मुनिसुव्रत स्वामी भगवान मन्दिर, दादावाडी, नवग्रह मन्दिर, गुरू मन्दिर, देवी-देवताओ के आदि मन्दिरो के दर्शन, पूजा, आदि का अवसर प्राप्त किया गया। बोथरा ने बताया कि शनिवार को कुशल वाटिका में प्रातः 6 बजे से भक्तो का दर्शन व पूजा के लिए आना-जाना शुरू हो गया जो पुरे दिन मेले सा रहा ओर हर शनिवार को हजारो भक्त दर्शन कर खुशहाली की कामना करतंे है। शनिवार को कुशल वाटिका में प्रातः 08.00 बजेे गिरनार भक्त मण्डल द्वारा शंखनाद व ढोल की थाप लय व सुर के साथ भक्ति भावना के माध्यम से भगवान का पक्षाल किया गया और विधि व श्लोक के साथ केशर पूजा की गई। भक्त केशर पूजा करने से मन को शान्ति जैसा आनन्द महसुस कर रहे थे। जहां कुशल वाटिका ट्रस्ट मण्डल की और से भाता प्रभावना दी गई। बोथरा ने बताया कि कुशल वाटिका में शनिवार को मुनिसुव्रत स्वामी के पक्षाल, आरती-मंगल दीपक व केशर पूजा का लाभ प्रभु भक्त परिवार हस्ते भरत संखलेचा द्वारा लिया गया। कुशल वाटिका शनिवार मेले में उपाध्यक्ष द्वारकादास डोसी, उपाध्यक्ष रतनलाल संखलेचा, मंत्री सम्पतराज बोथरा दिल्ली, कोषाध्यक्ष बाबूलाल टी बोथरा, सहनिर्माणमंत्री रमेश सर्राफ, ट्रस्टी चम्पालाल छाजेड़, कैलाश धारीवाल, सलाहकार लूणकरण बोथरा दिल्ली, इजि. दिलीप जैन, चम्पालाल बोथरा, सम्पतराज अवतारी, सम्पतराज संखलेचा मामा, रतनलाल बोथरा ईरोड़, पुरूषोतम सेठिया ईरोड़, के के भंसाली, पारसमल भंसाली, सम्पतराज श्रीश्रीमाल, प्रकाश लूणिया, कपिल धारीवाल, अशोक सेठिया, विपुल बोथरा, जय श्रीश्रीमाल, भरत संखलेचा, महावीर संखलेचा, मुकेश छाजेड़, प्रकाश छाजेड़, पत्रकार अशोक राजपुरोहित, राजेन्द्र मालू, प्रकाश विश्नोई, हितेश डूंगरवाल व ट्रस्ट मण्डल के साथ साथ अखिल भारतीय खरतरगच्छ युवा परिषद, गिरनार भक्त मण्डल, कुशल वाटिका मित्र मण्डल सहित कई भक्तगण उपस्थित थे।



सेठिया को दी श्रद्वांजलि-कुशल वाटिका के सलाहकार भंवरलाल सेठिया को उनके आकस्मिक स्वर्गवास होने पर ट्रस्ट मण्डल द्वारा श्रद्वांजलि अर्पिंत की गई। प्रचारमंत्री केवलचन्द छाजेड़ ने बताया कि कुशल वाटिका ट्रस्ट के सलाहकार भंवरलाल सेठिया के आकस्मिक स्वर्गवास होने पर कुशल वाटिका ट्रस्ट को बहुत क्षति पहुंची है। खरतरगच्छाधिपति आचार्य जिनमणिप्रभसूरिश्वरजी म.सा. व कुशल वाटिका प्रेरिका साध्वी श्री डॉ. विधुतप्रभा श्रीजी म.सा. द्वारा शोक पत्र भेजकर सादर श्रद्वांजलि अर्पित की गई और शोक पत्र आशीर्वाद देते हुए उनके परिवार को अरिहन्त परमात्मा से वज्रपात सहन करने की प्रार्थना की गई। छाजेड़ ने बताया कि कुशल वाटिका ट्रस्ट मण्डल द्वारा शुक्रवार को उनके निवास स्थान पर पहुंच कर शोक पत्र देकर व तस्वीर के आगे पुष्प अर्पित कर श्रद्वांजलि दी गई।

No comments:

Post a Comment

divya panchayat daily