गौशाला में गायों को गुड़ व हिरणों को चना खिला कर मनाया जन्मदिन
धोरीमन्ना आज के समय मे जन्मदिन घरों व रेस्टोरेंट में मनाकर पाश्चात्य संस्कृति का अनुसरण करने में पीछे नहीं है। वहीं दूसरी ओर एक पर्यावरण प्रेमी ने अपनी बेटी कृष्णा का जन्मदिन अमृतादेवी वन्य जीव संरक्षण संस्थान कातरला में नन्हे-मुन्ने मुखबधिर हरिणों व घायल पशु पक्षियों के संग मनाकर एक अनूठी मिसाल पेश की हैं उपखंड क्षेत्र के कुम्हारों की बेरी निवासी भीखाराम गोदारा ने अपने परिवार के साथ बेटी कृष्णा का सातवां जन्मदिवस नन्हे मुन्ने छोटे घायल हिरणों व गोशाला में मनाने का निर्णय लिया था। अपने परिवार के साथ बेटी का जन्मदिन मनाने कातरला रेसक्यू सेन्टर पहुंचे व बड़े चाव से हिरणों के बच्चों व गौशाला में गायों के बछड़ों की सेवा की और उन्हें गुड, हरा चारा व हिरणों को चना खिलाकर कृष्णा का जन्मदिन मनाया। पर्यावरण प्रेमी भीखाराम गोदारा ने बताया कि पाश्चात्य संस्कृति को छोड़ अब लोगों को भारतीय परंपरा का निर्वहन करना चाहिए। इससे अन्य लोगों को भी प्रेरणा लेनी चाहिए। इस अवसर पर पाबूराम तेतरवाल, मीरादेवी, सायरी देवी, षष्टिका, कृष्णा, देवाश, कुलदीप एवं अमृतादेवी वन्य जीव संरक्षण संस्थान के सदस्य रामजीवन विश्नोई उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment