Friday, 11 February 2022

जैन व जसोल के अध्यक्ष बनने पर कार्यकर्ताओं ने खुशी जताई। -

 जैन व जसोल के अध्यक्ष बनने पर कार्यकर्ताओं ने खुशी जताई।

रावतसर--

बाडमेर के कांग्रेस के लोकप्रिय विधायक मेवाराम जैन के राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष व पूर्व सांसद कर्नल मानवेन्द्र सिंह जसोल के सैनिक कल्याण सलाहकार समिति के अध्यक्ष मनोनीत करने पर रावतसर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को बधाई दी। युवा नेता डालू जाखड़ ने बताया कि जैन व जसोल के अध्यक्ष बनने पर गौ सेवा व सैनिक कल्याण हित में महत्वपूर्ण कार्य होंगे। बधाई देने वालों में सरपंच रावतसर टीकूराम गोदारा, ग्राम विकास अधिकारी क्रष्ण कुमार,करण गोदारा, लच्छाराम मेगवाल,चेतनराम मेगवाल, सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

: जन्मदिन पर एक गाड़ी गायों को हरा चारा खिलाया। अपने जन्मदिन पर एक युवा ने फिजूलखर्ची न कर एक गाड़ी हरा चारा गांव की गौशाला में गायों को खिलाया। दरअसल रावतसर निवासी भाजपा युवा नेता डालूराम सारण का गुरुवार को जन्मदिन था। जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए फिजूलखर्ची न कर गांव की गौशाला में गायों को हरा चारा खिलाया। सारण ने बताया कि इस कार्य से बाकी युवाओं व लोगों को भी प्रेरणा मिलेगी और उन्होंने आहवान किया कि जन्मदिन पर फिजूल खर्च न करके गौशाला, शिक्षा व गरीब की मदद करनी चाहिए। इस कार्य के लिए गौशाला संचालकों ने सारण का आभार जताया। इस मौके पर सुरजीत सिंह पंवार, रमेश सारण सहित कई लोग मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

divya panchayat daily