Sunday 27 March 2022

विद्यालय में वार्षिक उत्सव का आयोजन प्रतिभावान छात्रों को 21-21 हजार के चैक वितरित कर किया सम्मानित।

विद्यालय में वार्षिक उत्सव का आयोजन प्रतिभावान छात्रों को 21-21 हजार के चैक वितरित कर किया सम्मानित।

स्थानीय मदर इंडिया उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में कक्षा बारहवीं के छात्र छात्राओं का विदाई  एवं आशीर्वाद समारोह का आयोजन रखा गया। समारोह के मुख्य अतिथि नगराज प्रजापत, विशिष्ट अतिथि श्रीमती रामेश्वरी चौधरी ने सर्वप्रथम मां सरस्वती की प्रतिमा के आगे द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की । शुभारंभ के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत बच्चों ने गणेश स्तुति व सरस्वती वंदना के साथ की। अतिथियों का स्वागत संस्थाप्रधान शेखर चौधरी ने साफा व माल्यार्पण कर किया। इसके बाद बच्चों ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर आगंतुकों का स्वागत किया। अतिथियों ने कक्षा बारहवीं के छात्र छात्राओं को तिलक लगाकर तथा उपहार भेंट करते हुए बोर्ड परीक्षा में सफलता प्राप्त करने की मंगल कामना की। विद्यालय की ओर से वर्ष 2020 बोर्ड परीक्षा में 90% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले प्रति विद्यार्थी को 21000 रुपये के चैक प्रदान किए। इस दौरान व्याख्याता रामेश्वरी चौधरी ने विद्यार्थियों को मेहनत कर लक्ष्य अर्जित करने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि कोई भी मुकाम हासिल करना मुश्किल नहीं है। बस मन में उसे पाने की ललक व दृढ़ संकल्प होना चाहिए। कार्यक्रम के अंत में अतिथियों ने विदाई ले रहे छात्र छात्राओं को प्रशस्ति-पत्र व स्मृति चिह्न के रूप में स्कूल बैग भेंट किए। अंत में व्यवस्थापक नेनाराम पटेल ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन तनसुख वैष्णव व छात्रा पायल अवस्थी ने किया।
इस दौरान पार्षद नरसिंगाराम प्रजापत, भामाशाह अमराराम, राधाकृष्ण, बालाराम, खेताराम प्रजापत, भरत जाटोल,विनय कुमार, कुलदीप पालीवाल, दिनेश प्रजापत, नेनाराम पटेल, राजेन्द्र सोनी, विदामी विश्नोई, विजयलक्ष्मी,पूजा, सहित समस्त छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

divya panchayat