Sunday 27 March 2022

अखिल भारतीय बाना (जाट) परिवार का आगामी 28 एवं 29 मई को राष्ट्रीय सम्मेलन बाड़मेर में

 नशा मुक्त समाज का सपना मिलकर पूरा करना होगा- बाना

आगामी 28 एवं 29 मई को बाड़मेर में होगा राश्ट्रीय सम्मेलन
तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित,देषभर के बाना परिवार जुटेंगे



बाड़मेर। अखिल भारतीय बाना (जाट) परिवार का आगामी 28 एवं 29 मई को राष्ट्रीय सम्मेलन बाड़मेर के इंद्रप्रस्थ गार्डन में आयोजित होगा। अखिल भारतीय बाना (जाट) परिवार संस्थान के राश्ट्रीय अध्यक्ष डूंगरसिंह बाना ने बताया कि सम्मेलन में वर्तमान परिवेश में समाज मे बदलाव को देखते हुए शिक्षा को बढ़ावा देना,समाज मे व्याप्त कुरीतियों को जड़ से समाप्त करने जैसे मुद्दों पर विचार कर नशा मुक्त  समाज के निर्माण में युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने पर निर्णय लिए जाएंगे। सम्मेलन की तैयारियों को लेकर स्थानीय महावीर पार्क में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक को सम्बोधित करते हुए बाना ने बताया कि अब हमें हमारे समाज को नषा मुक्त करना होगा इसकी पहल बाना परिवार आगामी सम्मेलन मंे निणर्य  कर करेगा। उन्होने कहा कि होनहारों को आगे लाने के लिए उन्हे सम्मानित किया जाएगा। षिक्षा ही से विकास का सफर तय किया जा सकता है। इसके लिए हम सब को आगे आना होगा। उन्होने बताया कि सम्मेलन में देषभर के बाना परिवारों को आमंत्रित किया जाएगा एवं सम्मेलन में गोत्र उत्थान के निर्णय विचार विर्मष के साथ किए जाएगे। मोटाराम बाना, गोमाराम, गिरधारीराम, बगताराम,मोटाराम दुधु , श्रवण बाना खोखसर, अमरसिंह,राजकुमार, परमानराम भीयाड़, चिमनाराम दुधवा, भूराराम जालीपा, विरमाराम भादरेश, लुंभाराम रेखराम, तेजाराम, डुंगरबाना।

No comments:

Post a Comment

divya panchayat